Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो थामते थे कभी पाक के झंडे, अब कर रहे जय हिंद का जयघोष

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Fri, 17 Feb 2017 12:02 AM (IST)

    डॉ. वैद ने ट्विटर पर पत्थरबाजी और आतंकी गतिविधियों में परोक्ष रूप से लिप्त वादी के गुमराह नाबालिगों और युवाओं को मुख्यधारा के साथ जोड़ने के लिए काउंसलिंग का सहारा लेने की पुष्टि की।

    जो थामते थे कभी पाक के झंडे, अब कर रहे जय हिंद का जयघोष

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। सालभर पहले तक पाक के स्वतंत्रता दिवस पर पड़ोसी मुल्क के झंडे लेकर रैलियां निकालने वाले किशोर आज कश्मीर में जयहिंद का जयघोष करते दिख रहे हैं। राज्य पुलिस के महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने दावा किया कि कश्मीरी युवकों को आतंकी संगठनों में भर्ती होने से रोकने के लिए पुलिस की ओर से शुरू किया गया अभियान रंग ला रहा है। इसके लिए बकायदा पुलिस की ओर से गुमराह बच्चों की काउंसलिंग की जा रही है। यह कार्यक्रम वादी के सभी 10 जिलों में शुरू किया गया है और इसके उत्साहव‌र्द्धक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. वैद ने ट्विटर पर पत्थरबाजी और आतंकी गतिविधियों में परोक्ष रूप से लिप्त वादी के गुमराह नाबालिगों और युवाओं को मुख्यधारा के साथ जोड़ने के लिए काउंसलिंग का सहारा लेने की पुष्टि की। उन्होंने लिखा, अपनी सामान्य ड्यूटी से आगे बढ़कर जम्मू-कश्मीर पुलिस वादी के युवाओं को उनके दिलों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा कर बदल रही है। पुलिस ने अपने इन प्रयासों में कुछ सफलता भी पाई है। शोपियां में गुमराह युवकों का एक दल जो गत वर्ष पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक रैली में शामिल था, पिछले माह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुआ।'

    डॉ. वैद ने एक वीडियो भी अपलोड किया है। इसमें कुछ किशोर हरे-सफेद रंग के कपड़े पहने और हाथों में पाकिस्तानी ध्वज के साथ मारे गए आतंकी कमांडर बुरहान वानी के होर्डिग के सामने से सलामी देते नजर आते हैं। यह वीडियो 14 अगस्त 2016 को शोपियां जिले के नागबल में तैयार हुआ था। इस वीडियो के दूसरे हिस्से में यही बच्चे हिमपात के बावजूद गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में शामिल दिखाए गए हैं।

    यह भी पढ़ें - आतंकियों के डर से सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे कश्मीरी