Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WHO Nelson Mandela Award: स्वास्थ्य संवर्धन के लिए निमहंस को WHO नेल्सन मंडेला पुरस्कार

    Updated: Fri, 09 Feb 2024 11:45 PM (IST)

    राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (निमहंस) को स्वास्थ्य संवर्धन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 2024 नेल्सन मंडेला पुरस्कार से सम्मानित किया है। 2019 में डब्यूएचओ द्वारा शुरू किया गया यह पुरस्कार स्वास्थ्य संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए व्यक्तियों संस्थानों सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों को प्रदान किया जाता है। यह अनुसंधान शिक्षा और रोगी देखभाल के लिए नवीन दृष्टिकोणों का समर्थन करता है।

    Hero Image
    स्वास्थ्य संवर्धन के लिए निमहंस को डब्ल्यूएचओ नेल्सन मंडेला पुरस्कार। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलरु। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (निमहंस) को स्वास्थ्य संवर्धन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 2024 नेल्सन मंडेला पुरस्कार से सम्मानित किया है। 2019 में डब्यूएचओ द्वारा शुरू किया गया यह पुरस्कार स्वास्थ्य संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए व्यक्तियों, संस्थानों, सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों को प्रदान किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निमहंस ने बयान जारी कर बताया कि यह पुरस्कार मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए संस्थान के समर्पण और उत्कृष्ट योगदान का प्रमाण है। यह मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र में सबसे आगे रहा है।

    यह अनुसंधान, शिक्षा और रोगी देखभाल के लिए नवीन दृष्टिकोणों का समर्थन करता है। इस संस्थान की मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को सामान्य स्वास्थ्य देखभाल में एकीकृत करने, समुदाय-आधारित रणनीतियों को विकसित करने और अग्रणी डिजिटल स्वास्थ्य हस्तक्षेपों को विश्व स्तर पर मान्यता दी गई है।

    संस्थान निदेशक डा. प्रतिमा मूर्ति ने कहा कि 50वें स्थापना वर्ष पर प्रतिष्ठित नेल्सन मंडेला पुरस्कार प्राप्त करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह पुरस्कार न केवल हमारी अतीत और वर्तमान उपलब्धियों की बताता है बल्कि निमहंस की स्थापना के ²ष्टकोण को भी साझा करता है।