Who Is Wazhma Ayoubi: वर्ल्ड कप में कहर बरपाने वाली कौन हैं अफगान फैन गर्ल वाजमा अयूबी?
Who Is Wazhma Ayoubi टीम इंडिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए फाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की विजयी जीत की खुशी के बीच अचानक सभी का ध्यान अफगानी क्रिकेट फैन वाजमा अयूबी की ओर गया है इसके अलावा वाजमा कई और भी मैचों में स्टॉक की गई हैं।

आईएएनएस, नई दिल्ली। टीम इंडिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए फाइनल में जगह बना ली है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टीम ब्लू ने इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में खेले गए सभी दस मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की विजयी जीत की खुशी के बीच अचानक सभी का ध्यान अफगानी क्रिकेट फैन वाजमा अयूबी की ओर गया, इसके अलावा वाजमा कई और भी मैचों में स्टॉक की गई हैं।
वाजमा अयूबी के जोशीले अंदाज और क्रिकेट प्रति दिवानगी ने उनको सोशल मीडिया फेमस कर दिया है। हर को जानना चाहता है कि आखिर यह मिस्ट्री गर्ल कौन है? आइए जानते हैं वाजमा के बारे में...
एशिया कप में भी देखी गई थीं वाजमा अयूबी
वाजमा अयूबी इस वर्ल्ड कप के स्टार आकर्षणों में से एक हैं। इससे पहले, वह इसी साल आयोजित एशिया कप में भी देखी गई थीं। अयूबी दुबई में बेस्ड बिजनेसवुमन हैं। वह न केवल एक उत्साही क्रिकेट फैन हैं, बल्कि इसके अलावा व्यवसाय, प्रभाव और सक्रियता के क्षेत्र में एक पावरहाउस हस्ती भी है।
This is @MdShami11's award as the highest wicket-taker in IPL 2023.#MohammadShami #INDvsNZ pic.twitter.com/htgX8hx4T7
— Wazhma Ayoubi 🇦🇫 (@WazhmaAyoubi) November 15, 2023
वाजमा की रियल एस्टेट से लेकर सस्टेनेबल डेवलपमें रुचि
एक्स पर वाजमा के बायो से पता चलता है कि वह क्रिकेट के अलावा कई क्षेत्रों में दिलचस्पी रखती हैं। वाजमा रियल एस्टेट से लेकर सस्टेनेबल डेवलपमेंट और एथनिक फैशन की वकालत करती हैं, वहीं, वह पितृसत्ता की घोर विरोधी भी हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम की फैन वाजमा
अपनी टीम अफगानिस्तान का समर्थन करने के अलावा वाजमा अयूबी भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति गहरी रुचि रखती हैं। वह भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फैन हैं। एक्स पर वाजमा की हालिया पोस्ट में देखा जा सकता है कि वह अफगानिस्तान टीम के साथ वनडे विश्व कप मैचों में पूरे उत्साह के साथ डूबी हुई हैं।
वाजमा ने मोहम्मद शमी को बधाई दी
अयूबी ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को बधाई दी और टीम इंडिया की सफलता में उनके ऐतिहासिक योगदान की तारीफ की। उन्होंने भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल के बाद एक्स पर लिखा, "ओएमजी, 7 विकेट! क्या प्रभाव और क्या क्रिकेटर मोहम्मद शमी, टीम इंडिया को बधाई।"
बता दें कि एशिया कप 2023 के दौरान, बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच से पहले अयूबी ने विराट कोहली द्वारा पहनी गई जर्सी पहनी थी। इस टी शर्ट पर खुद भारतीय क्रिकेट आइकन ने साइन किए थे।
ये भी पढ़ें: UGC: पीजी पाठ्यक्रमों के लिए यूजीसी का नया मसौदा तैयार, चार साल की स्नातक डिग्री वाले कर सकेंगे एक वर्षीय पीजी कोर्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।