Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन से Twitter पर क्यों ट्रेंड कर रहीं टीना डाबी? निकाह के बाद तलाक और फिर दूसरी शादी से चर्चा में आई थीं

    By Manish NegiEdited By: Manish Negi
    Updated: Fri, 19 May 2023 01:21 PM (IST)

    IAS Tina Dabi जैसलमेर की डीएम टीना डाबी इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं। पाकिस्तानी हिंदुओं के आशियाने को लेकर लिए गए एक फैसले के कारण वो चर्चा में हैं। आपको बताते हैं कि टीना डाबी कौन हैं।

    Hero Image
    निकाह के बाद तलाक और फिर दूसरी शादी से चर्चा में आई थीं टीना डाबी

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर की डीएम टीना डाबी इन दिनों चर्चा में हैं। ट्विटर पर वो तीन दिनों से ट्रेंड कर रही हैं। अपने एक फैसले को लेकर वो फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, टीना डाबी के साथ एक विवाद जुड़ गया है, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर सर्च किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक आदेश और उजड़ा पाकिस्तानी हिंदुओं का आशियाना

    जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर एक इलाका है अमरसागर। बीते कुछ दिनों से यहां पाकिस्तानी हिंदू रह रहे थे, लेकिन एक आदेश ने पाकिस्तानी प्रवासियों का आशियाना उजाड़ दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीना डाबी के आदेश के बाद यहां बने कई मकानों को यूआईटी ने अतिक्रमण मानते हुए बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया। कहा जा रहा है कि पाक विस्थापितों ने अमरसागर में यूआईटी की जमीन पर कब्जा किया हुआ था। प्रशासन के आदेश के बाद 28 कच्चे मकानों पर बुलडोजर चलाया गया।

    बेघर हुए कई लोग

    पाकिस्तानी हिंदुओं के घर पर बुलडोजर चलने के बाद कई लोग बेघर हो गए हैं। बेघर होने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। टीना डाबी के आदेश की अब खूब आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग उनके खिलाफ लिख रहे हैं।

    2018 में की पहली शादी

    साल 2015 में यूपीएससी टॉप कर टीना डाबी चर्चा में आई थीं। उका जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था। मार्च 2018 में टीना ने आईएएस अतहर आमिर-उल-शफी से शादी की थी। जिस वर्ष टीना यूपीएससी की टॉपर बनी थीं, उसी वर्ष अतहर ने दूसरा स्थान हासिल किया था। मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ और शादी करने का फैसला लिया। हालांकि, ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों ने तलाक ले लिया।

    आईएएस प्रदीप गवांडे से की दूसरी शादी

    टीना डाबी ने बीते साल आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी कर ली थी। प्रदीप गवांडे राजस्थान कैडर के 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। प्रदीप गवांडे का जन्‍म 9 दिसंबर 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था। प्रदीप उम्र में टीना से 13 साल बड़े हैं।