Rajasthan: बेटी ने की मर्जी से शादी तो रिश्तेदारों ने काट डाली पिता की नाक, आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
राजस्थान के बाड़मेर में एक अधेड़ का नाक काट दिए जाने का मामला सामने आया है। बेटी की मर्जी से विवाह कराना एक पिता को इतना भारी पड़ा कि गुस्साए परिजनों ने उसकी नाक ही काट दी। गंभीर रूप से घायल अधेड़ मोहनलाल पुत्र पेमाराम विश्नोई थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, जोधपुर। राजस्थान के बाड़मेर में एक अधेड़ का नाक काट दिए जाने का मामला सामने आया है। बेटी की मर्जी से विवाह कराना एक पिता को इतना भारी पड़ा कि गुस्साए परिजनों ने उसकी नाक ही काट दी।
पूरे मामले में आठ रिश्तेदारों पर मामला दर्ज
गंभीर रूप से घायल अधेड़ मोहनलाल पुत्र पेमाराम विश्नोई थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। पूरे मामले में आठ रिश्तेदारों पर मामला दर्ज कर दिया गया है ,जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के राणासर कलां गांव में रिश्तेदारी के झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। पुलिस के अनुसार मोहनलाल ने पर्चा बयान में बताया कि उसकी बेटी ने अपनी मर्जी से शादी की थी, जिससे परिवार के कुछ रिश्तेदार नाराज थे।
इसी रंजिश के चलते जयराम विश्नोई सहित आठ लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी नाक काट दी। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना को लेकर अब क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष
घटना को लेकर अब क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष है और कार्रवाई की मांग की जा रही है। घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।