WhatsApp Scam: क्या आपको भी बार-बार इन नंबरों से आती है कॉल? जानें किस देश के हैं ये कोड और कैसे बचें स्कैम से

WhatsApp Scam आपको मिस कॉल्स आ रहे होंगे तो कभी कॉल्स के जरिए वॉट्सऐप पर लिंक भेजा जा रहा होगा। ये लिंक काफी खतरनाक है। साइबर एक्सपर्ट मानते है कि ऐसे कॉल्स न ही उठाना चाहिए और न ही ऐसे नबंरों से आने वाले वॉट्सऐप मेसेज का रिप्लाई करना चाहिए।