क्या है मालदीव की चाल? भारत के साथ रक्षा समझौतों में कर रहा बदलाव
मालदीव ने मंगलवार को कहा कि भारत के साथ मौजूदा रक्षा समझौतों में संशोधन किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मालदीव की संप्रभुता और स्वतंत्रता से कोई समझौता न हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून ने संसद सदस्यों को यह भी बताया कि मालदीव में तैनात 74 भारतीय सैनिक मालदीव में रहते हुए निहत्थे थे।
पीटीआई, माले। मालदीव ने मंगलवार को कहा कि भारत के साथ मौजूदा रक्षा समझौतों में संशोधन किया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मालदीव की संप्रभुता और स्वतंत्रता से कोई समझौता न हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून ने संसद सदस्यों को यह भी बताया कि मालदीव में तैनात 74 भारतीय सैनिक मालदीव में रहते हुए निहत्थे थे।
उन्हें भारत के साथ हुए समझौते के तहत पिछले साल वापस भेजा दिया गया था। गौरतलब है कि मौमून का यह बयान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की प्रेस कांफ्रेंस के कुछ दिनों बाद आया है। 15 घंटे की उस मैराथन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा था कि पिछली सरकार द्वारा भारत सहित अन्य देशों के साथ किए गए समझौतों को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।
हालांकि, मुइज्जू की इन टिप्पणियों की विपक्षी नेताओं ने आलोचना की थी। उन्होंने भारत जैसे देशों के साथ समझौतों के संबंध में 2023 के चुनाव अभियान के दौरान “झूठे दावे'' करने के लिए उनसे माफी की मांग की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।