Diplomatic Passport धारकों को विदेश यात्रा में नहीं होती वीजा की जरूरत, एम्बेसी समेत कई जगह मिलती हैं सुविधाएं

Diplomatic Passport भारत के चुनिंदा लोगों को दी जाती है। इसका रंग मरून होता है और इसके धारकों को विदेशों में भी कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। इसके अलावा भारत में नीला और सफेद रंग का भी पासपोर्ट जारी किया जाता है।