AFSPA: असम से इस साल हट जाएगा यह कानून, देश के कितने राज्यों में लागू है प्रावधान; जानें सबकुछ

What is AFSPA Law सुरक्षाबलों की सहायता के लिए 11 सितंबर 1958 को आफ्सपा कानून को पास किया गया था। AFSPA सुरक्षा बलों को किसी व्यक्ति को बिना वारंट के गिरफ्तार करने बिना वारंट के परिसर में प्रवेश करने या तलाशी लेने और अन्य कार्रवाई करने का अधिकार देता है।