Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान को दी गई मदद पर WFO ने देश को सराहा, कहा; हम भारत जैसे उदार दानदाताओं के आभारी हैं…

    विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान के लोगों को भोजन सहित विभिन्न सहायता प्रदान करने के लिए भारत की सराहना की है। तालिबान ने दो साल पहले अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था। एक साझेदारी के तहत भारत ने अफगानिस्तान में यूएनडब्ल्यूएफपी केंद्रों को कुल 47500 मीट्रिक टन गेहूं की सहायता प्रदान की थी।

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Thu, 17 Aug 2023 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    अफगानिस्तान को दी गई मदद पर WFO ने देश को सराहा

    नई दिल्ली, एजेंसी। विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान के लोगों को भोजन सहित विभिन्न सहायता प्रदान करने के लिए भारत की सराहना की है। तालिबान ने दो साल पहले अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम भारत जैसे उदार दानदाताओं के आभारी हैं

    इसके बाद से ही देश मानवीय संकट का सामना कर रहा है। भारत अफगान लोगों के लिए चिकित्सा और खाद्य सहायता सहित अन्य मानवीय सहायता की आपूर्ति कर रहा है।

    डब्ल्यूएफपी ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि इस साल की पहली छमाही में अफगानिस्तान में 1.6 करोड़ लोगों को डब्ल्यूएफपी से भोजन मिला। हम भारत जैसे उदार दानदाताओं के आभारी हैं, जिन्होंने इसे संभव बनाया।

    47,500 मीट्रिक टन गेहूं भेजा गया

    भारत ने अफगानिस्तान में गेहूं के वितरण के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (यूएनडब्ल्यूएफपी) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत भारत ने अफगानिस्तान में यूएनडब्ल्यूएफपी केंद्रों को कुल 47,500 मीट्रिक टन गेहूं की सहायता प्रदान की।

    एक खेप अभी चाबहार बंदरगाह के माध्यम से भेजी जा रही है, जिसे अफगानिस्तान के हेरात में यूएनडब्ल्यूएफपी को सौंपा जाएगा।

    भारत ने अब तक कोविड-19 टीकों और उपकरणों, आवश्यक दवाओं सहित लगभग 200 टन चिकित्सा सहायता की आपूर्ति की है।