पश्चिम बंगाल: मुर्शिदाबाद में तृणमूल कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या, परिवार को इस बात का शक
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक और कार्यकर्ता षष्ठी घोष की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार हत्या का कारण संपत्ति विवाद हो सकता है लेकिन असली मकसद जांच के बाद ही पता चलेगा। मृतक के परिवार का दावा है कि षष्ठी की हत्या टीएमसी से जुड़े होने के कारण हुई।

जेएनएन, नई दिल्ली। TMC worker target killing बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक और कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है। ताजा घटना मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर इलाके की है जहां बुधवार रात एक तृणमूल कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक का नाम षष्ठी घोष है। हत्या की वजह अभी साफ नहीं है।
मालूम हो कि बंगाल में बीते 15 दिनों के भीतर सत्तारूढ़ दल से जुड़े पांच लोगों की हत्या हो चुकी है। इसमें बीरभूम जिले में दो, मालदा में एक और दक्षिण 24 परगना में एक तृणमूल नेता की हाल में हत्या कर दी गई थी।
धारदार हथियार से बार-बार हमला
अधिकारी ने बताया कि षष्ठी घोष बुधवार रात घर लौट रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया और "एक धारदार हथियार से उन पर बार-बार हमला किया"। उन्होंने बताया कि सड़क पर खून से लथपथ पड़े घोष को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आपसी रंजिश हो सकता है हत्या का कारण
अधिकारी ने बताया कि हत्या का कारण संपत्ति के मामले में आपसी रंजिश हो सकती है, लेकिन असली मकसद जांच के बाद ही पता चलेगा। आरोपियों की तलाश जारी है।
परिवार बोला- टीएमसी से जुड़े होने के कारण हत्या
इस बीच, मृतक के परिवार ने दावा किया कि घोष की हत्या टीएमसी से जुड़े होने के कारण की गई।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप इलाके के मधुसूदनपुर में बुधवार को एक पंचायत सदस्य के भतीजे की कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
उन्होंने बताया कि घर से निकलने के कुछ घंटों बाद ही युवक का शव एक खुले मैदान में मिला।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।