Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल के सरकारी विभागों में सृजित होंगे नए पद, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर; बड़ी संख्या में नर्सों की भी होगी भर्ती

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 10:47 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के विभिन्न विभागों में नए पद सृजित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में मत्स्य वित्त महिला एवं बाल कल्याण गृह और स्कूली शिक्षा विभाग सहित स्वास्थ्य विभाग में नए पदों को मंजूरी दी गई है। सरकार का लक्ष्य रिक्त पदों को भरना और नए रोजगार के अवसर पैदा करना है।

    Hero Image
    नए पद सृजित करने के फैसले पर मुहर लगी (फोटो: पीटीआई)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। ममता बनर्जी सरकार ने राज्य के विभिन्न विभागों में नए पद सृजित करने का फैसला किया है। गुरुवार को विधानसभा के विशेष सत्र के बाद कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें नए पद सृजित करने के फैसले पर मुहर लगाई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवान्न सूत्रों के अनुसार, मत्स्य विभाग में एक, वित्त विभाग में दो, महिला एवं बाल कल्याण विभाग में एक और गृह विभाग में दो नए पद सृजित करने का निर्णय लिया गया है। स्कूली शिक्षा विभाग में 12 नए पद सृजित किए जाएंगे। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रभार वाले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में कई नए पद सृजित करने को मंजूरी दी गई है।

    18 नए पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी

    हालांकि अभी संख्या तय नहीं की गई है। इसके अलावा, राज्य के मेडिकल कॉलेजों में बड़ी संख्या में नर्सों की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी राज्य कैबिनेट की बैठक में स्वीकार कर लिया गया है। विधानसभा में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 18 नए पद सृजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। राज्य सरकार ने रिक्त पदों को भरकर और नए पद सृजित करके नौकरी के अवसर बढ़ाने की पहल की है।

    तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद, ममता ने स्पष्ट कर दिया था कि उनका ध्यान नए नौकरी व रोजगार सृजित करने पर रहेगा। राज्य सरकार औद्योगीकरण को गति देने के लिए पहले ही कई सुधारों पर निर्णय ले चुकी है। 'तालमेल' बनाया गया है। प्रशासनिक हलकों में कई लोगों का मानना है कि नए पद सृजित करने का निर्णय इसी दृष्टिकोण पर आधारित है।

    यह भी पढ़ें- बंगाल विधानसभा में BJP-TMC विधायकों के बीच हाथापाई, चीफ व्हिप शंकर घोष सस्पेंड

    comedy show banner
    comedy show banner