Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal Politics: राज्यपाल ने जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाया, ममता सरकार ने 12 घंटे बाद ही किया बहाल

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Mon, 25 Dec 2023 05:40 AM (IST)

    बंगाल में राजभवन और राज्य सरकार के बीच जादवपुर विश्वविद्यालय के कुलपति बुद्धदेव साव को लेकर टकराव बढ़ गया है। राज्यपाल ने शनिवार को बुद्धदेव साव को निर्देश की अवमानना का हवाला देकर जेयू के कुलपति के पद से हटा दिया था। उसके 12 घंटे बाद ही ममता सरकार ने साव को फिर से बहाल कर दिया। राज्यपाल ने ही बुद्धदेव की अंतरिम कुलपति के रूप में नियुक्ति की थी।

    Hero Image
    बंगाल में राजभवन और राज्य सरकार के बीच फिर बढ़ा विवाद

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में राजभवन और राज्य सरकार के बीच जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के कुलपति बुद्धदेव साव को लेकर टकराव बढ़ गया है। राज्यपाल डा सीवी आनंद बोस ने शनिवार को बुद्धदेव साव को निर्देश की अवमानना का हवाला देकर जेयू के कुलपति के पद से हटा दिया था। उसके 12 घंटे बाद ही ममता सरकार ने साव को फिर से बहाल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल ने ही बुद्धदेव साव की अंतरिम कुलपति के रूप में नियुक्ति

    उल्लेखनीय है कि जादवपुर यूनिवर्सिटी में रैगिंग की वजह से एक छात्र की मौत की घटना के बाद राज्यपाल ने ही बुद्धदेव साव की अंतरिम कुलपति के रूप में नियुक्ति की थी। बताया जाता है कि राजभवन की अनुमति नहीं होने के बावजूद बुद्धदेव ने जेयू के दीक्षा समारोह के आयोजन का निर्णय लिया था।

    इससे क्षुब्ध होकर राज्यपाल ने दीक्षा समारोह से एक दिन पहले ही उन्हें पद से हटा दिया था पर आयोजन से कुछ घंटे पहले ही राज्य सरकार ने उन्हें बहाल कर दिया और उन्हें दीक्षा समारोह आयोजित करने के लिए विशेष अधिकार भी दिए।

    comedy show banner
    comedy show banner