Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुल्हन की टैक्सी में विदाई का वीडियो हुआ वायरल तो अब सामने आई सच्चाई, दूल्हे ने बताई क्या थी पूरी कहानी

    हाल ही में एक दुल्हन द्वारा विदाई के समय टैक्सी बुक करने का वीडियो वायरल हुआ था। इस घटना पर जोड़े ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि दूल्हे के परिवार की कार खराब हो गई थी और दुल्हन ने खुद टैक्सी बुक की क्योंकि दूल्हे को सही पता नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी संस्कृति में विदाई का मतलब तुरंत दूल्हे के घर जाना नहीं होता।

    By Abhishek Pratap Singh Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Wed, 27 Aug 2025 03:49 PM (IST)
    Hero Image
    दुल्हन की टैक्सी में विदाई का दूल्हे ने खोला राज।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक दुल्हन की ओर से अपनी विदाई के दौरान टैक्सी बुक करने का वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद इस जोड़े ने इंटरनेट पर इस क्लिप को लेकर पैदा हुए आक्रोश पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का वीडियो इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, दुल्हन कैब का इंतजार कर रही थी और दूल्हा उसके बगल में खड़ा मुस्कुरा रहा था। इसके बाद इस क्लिप को एक्स पर यह दावा करते हुए दोबारा पोस्ट किया गया कि दुल्हन को कैब का इंतजार करना पड़ा क्योंकि दूल्हे के परिवार में किसी को उसकी परवाह नहीं थी और आगे कहा गया कि उसकी विदाई के एक खास और भावुक पल को बर्बाद कर दिया।

    सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

    इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ लोगों ने दुल्हन के पक्ष में आवाज उठाई तो कुछ ने आरोप लगाया कि दूल्हे के परिवार ने पारंपरिक शादी की रस्म के एक बेहद अहम हिस्से को नजरअंदाज कर दिया।

    कपल ने दिया ये जवाब

    कथित तौर पर शादी से पहले 13 साल तक डेट करने वाले इस जोड़े ने एक और वीडियो के जरिए आलोचना का जवाब दिया। दूल्हे ने स्पष्ट किया कि लोकेशन पर जाते समय, उसके परिवार की तैयार कार खराब हो गई।

    अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दूल्हे ने बताया कि मिथिलांचल की शादी की रीति-रिवाजों की गलत व्याख्या ही इस समस्या की जड़ है। उन्होंने बताया, "हमारी संस्कृति में, विदाई का मतलब यह नहीं है कि दुल्हन समारोह के तुरंत बाद दूल्हे के घर चली जाए।"

    परंपरागत रूप से दुल्हन चार दिन अपने माता-पिता के घर पर बिताती है। शादी के दिन, जब रस्में चल रही थीं, दूल्हे की गाड़ी खराब हो गई। दूल्हे को सही पता न होने के कारण उसकी पत्नी ने खुद ही एक टैक्सी बुलाई, जिसे बाद में ऑनलाइन गलत तरीके से पेश किया गया।

    यह भी पढ़ें- 'पूरे समुदाय का क्यों उड़ाया जा रहा मजाक', भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई मेयर ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा; दिया इस्तीफा