Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Updates: पश्चिमी विक्षोभ के चलते अब देश के इन हिस्सों में बारिश का अलर्ट, जानें- IMD का ताजा अपडेट

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Sat, 27 Feb 2021 08:24 PM (IST)

    Weather Updates दिल्ली- एनसीआर से लगे दूसरे हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के क ...और पढ़ें

    Hero Image
    हल्की से मध्यम बारिश होने का है अनुमान

    नई दिल्ली, एजेंसियां। देश की राजधानी दिल्ली में तेज धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली हुई है।  शनिवार की सुबह हल्की गर्मी के साथ 21.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली- एनसीआर से लगे दूसरे हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है। भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department, IMD) के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ जिलों में तेज बारिश हो सकती है। हरियाणा के कैथल, कुरुक्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, देवबंद, नजीबाबाद, बिजनौर, मेरठ, खतोली, हस्तिनापुर, चांदपुर, अमरोहा और मुरादाबाद जिलों के आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम में आए इस बदलाव की वजह उत्तर पश्चिम में आए विक्षोभ को लेकर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि

    इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी राज्यों और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों के लिए मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। जम्मू - कश्मीर और लद्दाख में गरज के साथ बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है। वहीं, आज यानी शनिवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी गरज के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 27 फरवरी को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, चमोली, पौड़ी, नैनीताल एवं पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है।

    Indian Railway: देश के पचास ट्रेनों में मिलने जा रही Wi-Fi की सुविधा, जानिए कब से मिलेगा फायदा

    पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो अरुणचाल प्रदेश और सिक्किम राज्य के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 

    वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों में शुष्क मौसम रहेगा। शनिवार और रविवार को अधिकतम तापमान उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी भारत में सामान्य से अधिक गर्म रहने की उम्मीद है।