Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update Today: दिल्ली में अगले 3 दिनों तक होगी बारिश, यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2022 09:23 AM (IST)

    Weather Update Today देश के कई राज्यों में आज मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने केरल पंजाब हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए ...और पढ़ें

    Hero Image
    देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। देश के कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज से अगले कुछ दिनों में दिल्‍ली सहित कई राज्यों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना बनी रहेगी। वहीं 5 अगस्त से मुंबई में लगातार भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। यूपी, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है तो वहीं 8, 9 और 10 अगस्त के बीच मुंबई में भारी बारिश हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को भी दिल्ली में छाए रहेंगे बादल। हल्की बरसात होने के भी आसार, लेकिन उमस से राहत के अभी नहीं ज्यादा आसार। शुक्रवार को भी पंजाब के कई इलाकों में बादल तेज बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई हिस्सों खासकर हिमाचल प्रदेश के साथ लगते जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

    हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन तक मूसलाधार बारिश होगी। मौसम विभाग ने दी चेतावनी। लोगों को नदियों, नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है । अनावश्यक यात्रा से परहेज भी करें।

    इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

    स्काईमेट वेदर के मुताबिक, केरल, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, विदर्भ के कुछ हिस्सों हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मेघालय, मणिपुर, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

    हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, रायलसीमा, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जम्मू कश्मीर, दिल्ली, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, शेष पूर्वोत्तर भारत, तटीय ओडिशा और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश संभव है।

    यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार

    मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, कुशीनगर, मऊ, देवरिया, जौनपुर, मैनपुरी, कासगंज, रामपुर, सीतापुर, बहराइच, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है। मौसम विभाग ने संबंधित जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रशासन से कहा है कि वो लोगों को आगाह कर दें कि अगले दो दिन वो बेहद सतर्कता बरतें।

    दिल्ली में अगले तीन दिनों तक होगी बारिश

    दिल्ली और उसके आसपास एक कमजोर चक्रवाती परिसंचरण होता दिख रहा है जो बारिश की संभावना को और बढ़ाएगा। इससे बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। मानसून को पश्चिमी विक्षोभ को उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र में, पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ रेखा के रूप में चिह्नित किया गया है। इससे अगले 3 दिनों तक ट्रफ तलहटी के करीब रहेगी। इसके बाद 06 अगस्त को हवाओं का उलटफेर शुरू हो जाएगा।