Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update Today: छत्तीसगढ़-ओडिशा समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, दिल्ली-एनसीआर का कैसा रहेगा मौसम?

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Thu, 31 Aug 2023 07:36 AM (IST)

    IMD ने मौसम को लेकर नया अपडेट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि ओडिशा छत्तीसगढ़ उत्तरी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है। वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश की गतिविधि जारी रहेगी। अगले चार दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है।

    Hero Image
    Weather Update Today: आज कहां-कहां होगी बारिश? पढ़ें मौसम अपडेट

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Weather Update Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, ओडिशा (Odisha), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), उत्तरी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना (Telangana) में भारी बारिश (Heavy rain) होने की संभावना है। इसके साथ ही, अगले दो-तीन दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। वहीं, अगले चार दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-एनसीआर का कैसा रहेगा मौसम (Delhi NCR Weather Update)

    मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहेगा। बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। विभाग ने बताया कि लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा। आज भी सुबह से तेज धूप खिली हुई है।

    हिमाचल का कैसा रहेगा मौसम? (Himachal Weather update)

    मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में एक सितंबर से पांच सितंबर के दौरान निचले और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश हो सकती है। विभाग ने बताया कि तेज धूप खिलने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

    पूर्वोत्तर भारत

    मौसम विभाग के मुताबिक, दो और तीन सितंबर को असम और मेघालय और अगले चार दिनों के दौरान नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

    पूर्वी भारत

    IMD के मुताबिक, दो सितंबर से वर्षा गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है। 30 अगस्त से तीन सितंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तीन सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल और दो और तीन सितंबर को ओडिशा में हल्की/मध्यम व्यापक से व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

    मध्य भारत

    मौसम विभाग के मुताबिक, दो और  तीन सितंबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की/मध्यम व्यापक से व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

    दक्षिण भारत

    IMD के मुताबिक, 31 अगस्त और एक सितंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में, 31 अगस्त को केरल में, दो और तीन सितंबर को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की/मध्यम छिटपुट बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश होने की संभावना है। अगले चार दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने की संभावना है।