Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा आज मौसम?

    Updated: Sun, 14 Jul 2024 08:14 AM (IST)

    देश के कई राज्यों में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है जिसकी वजह से कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। बात करें राजधानी दिल्ली की तो यहां रविवार यानी आज बारिश होने के आसार है। वहीं उत्तर प्रदेश में 16 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा बिहार में भी 13 से 15 जुलाई के दौरान बारिश हो सकती है।

    Hero Image
    दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट (Image: Jagran)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश से माहौल खुशनुमा हो गया है। हालांकि, इस बारिश के बाद उमस भरी गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है।

    वहीं, देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बात करें हिमाचल प्रदेश की तो यहां के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रहने के कारण 15 सड़कें पूरी तरह बंद हो गई हैं। मौसम विभाग (IMD) ने महाराष्ट्र में कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम?

    IMD के अनुसार, आज दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। वर्षा के कारण आज दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है। IMD के अनुसार, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25- 26 डिग्री रह सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की उम्मीद है। दिल्ली एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। आईएमडी ने अपने हालिया पूर्वानुमान में कहा कि 17 जुलाई तक दिल्ली और नोएडा में हल्की बारिश जारी रहेगी।

    महाराष्ट्र के लिए IMD का रेड अलर्ट जारी

    आईएमडी ने पश्चिमी महाराष्ट्र के तटीय जिलों रायगढ़ और रत्नागिरी तथा कोल्हापुर और सतारा के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए14 जुलाई को भारी वर्षा की चेतावनी दी है। वहीं, रविवार को ठाणे जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट और मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 

    केरल के इन जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट’

    केरल के कई इलाकों में हो रही भारी बारिश के बीच IMD ने 4 जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया।  कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टयम, इडुक्की और एर्नाकुलम जिलों के कुछ स्थानों में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। 

    यह भी पढ़ें: Bihar Weather Today: बिहार के 5 जिलों में होगी झमाझम वर्षा, राजधानी का ऐसा रहेगा हाल; पढ़ें IMD का नया अपडेट

    यह भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में झमाझम बारिश, 17 जुलाई से होगा मानसून और सक्रिय; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट