Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: तपती गर्मी के बीच गुड न्यूज, अगले 7 दिन इन राज्यों में बारिश से मिलेगी राहत

    Updated: Mon, 06 May 2024 08:04 AM (IST)

    तपती गर्मी के बीच लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसमें अरुणाचल प्रदेश असम मेघालय नागालैंड मणिपुर मिजोरम और त्रिपुरा राज्य शामिल है। यहां छिटपुट गरज बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है।

    Hero Image
    तपती गर्मी के बीच अगले 7 दिन बारिश से मिलेगी राहत (Image: Jagran)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update Today: देशभर में तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान करने लगी है। पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के बाद अब उत्तर भारत में भी भीषण गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है। 

    दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान से लेकर पंजाब तक में तापमान सामान्य से ऊपर है। हालांकि, इस बीच राहत ही बात यह है कि बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज और कल आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन राज्यों के लिए Rain अलर्ट

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर राज्यों, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा सहित कई क्षेत्रों में बारिश की भविष्यवाणी की है। पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो IMD ने बताया कि अगले 7 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

    आज कहां-कहां होगी बारिश?

    सोमवार यानी अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को असम और मेघालय, और 7 मई तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। आज, 6 मई को असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी वर्षा होने की संभावना है।

    उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम?

    आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, 8 मई तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद है। 

    पंजाब, हरियाणा से लेकर इन राज्यों में भी गर्मी से राहत 

    मौसम विभाग के अनुसार, 9 मई से 11 मई के बीच हरियाणा-चंडीगढ़, पंजाब और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं, आज से 9 मई तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और ओडिशा के पूर्वी हिस्सों में बारिश का अनुमान है।

    दिल्ली से लेकर कर्नाटक तक लू की स्थिति बरकरार

    बता दें कि दिल्ली में रविवार को साल का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस था। आईएमडी ने बताया कि यह साल के इस समय के सामान्य तापमान से दो डिग्री अधिक और पिछले दिन की तुलना में एक डिग्री अधिक था। इस बीच, आईएमडी ने कहा कि 5 मई से 7 मई के दौरान आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग इलाकों में हीटवेव की स्थिति होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: Bihar Weather Today : आज से बिगड़ने वाला है बिहार का मौसम, चुनाव के दिन नहीं पड़ेगी गर्मी; इन 18 जिलों में अलर्ट जारी

    यह भी पढ़ें: UP Weather Today: संगमनगरी में पारा 44 पार, गोरखपुर में बारिश के आसार, जानिए आज यूपी के मौसम का हाल