Weather Today / Rain Alert: यूपी-बिहार के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, जानें- देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल
IMD Weather / Rain Alert Today मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी-बिहार के कई जिलों में आज झमाझम बारिश के आसार है। देश के अन्य राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम?

नई दिल्ली, एजेंसी। देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज यूपी, बिहार, उत्तराखंड, एमपी, हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश(Heavy Rainfall Alert) का अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत की बात करें तो कई शहरों में बाढ़ के हालात हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश (UP Rains) और बिहार (bihar rains) के कई जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश और राजस्थान के भी कई जिले भारी बारिश के बाद बाढ़ (flood) की चपेट में हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा में फिलहाल हल्की बारिश हो सकती है, जबकि उत्तराखंड, हिमाचल और दक्षिण के राज्यों में बादल बरसेंगे।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक मंगलवार को दक्षिण भारत के अधिकांश राज्यों में तेज बारिश जारी रहेगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में कई स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। दिल्ली दक्षिणी पंजाब व दक्षिणी हरियाणा तथा राजस्थान सहित गुजरात के कई इलाके शुष्क बने रहेंगे।
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, मानसून की ट्रफ दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बने हुए कम दबाव के क्षेत्र से, बीकानेर, बहराइच, गया, बांकुरा, दीघा और पूर्वी दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर होकर गुजर रही है। दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है।
यूपी के इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को प्रदेश के कई स्थानों पर तेज हवा और बिजली की गरज के साथ भारी बारिश की संभावना है। आज यानि 29 अगस्त को लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, संत कबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, ज्योतिबा फुलेनगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, गोंडा, बागपत, मेरठ, भीमनगर, बंदायूं, फरुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, रामपुर नगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया व गाजीपुर में अनेक स्थानों पर तेज बारिश के आसार हैं।
बिहार में मानसून फिर एक्टिव, इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
बिहार में मानसून फिर एक्टिव (Bihar Weather) हो गया है। आज यानि 30 अगस्त को कई जिलों में तेज बारिश होगी। मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक कुछ इलाकों में बादल गर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान हल्की आंधी भी चल सकती है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। मौसम वैज्ञानिकों ने आम नागरिकों के लिए एहतियात जारी कर सुरक्षित रहने की सलाह दी हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को राज्य के सुपौल, मधेपुरा, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, छपरा, गोपालगंज, सिवान, वैशाली, दरभंगा, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है। प्रदेश में कहीं- कहीं मूसलाधार बारिश भी हो सकती है । एक दो स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ ठनका गिरने की भी आशंका जताई गई है।
दिल्ली में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों के बीच दिल्ली में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। कहीं-कहीं बेहद हल्की बूंदाबांदी हो सकती है । हवा की गति आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे की रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
हिमाचल प्रदेश में आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, लाहुल स्पीति और किन्नौर को छोड़ सात जिलों में आंधी और भारी वर्षा की चेतावनी है। पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरे प्रदेश में होगा। वर्षा व भूस्खलन के कारण प्रदेश में कई स्थानों पर सार्वजनिक सेवाएं बिजली, पानी और यातायात व्यवस्था के प्रभावित होने का अनुमान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।