Weather Update Today: 14 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, यूपी, बिहार, दिल्ली सहित इन राज्यों में आज कैसा रहेगा मौसम
Weather Update Today देश के कई राज्यों में आज मुसलाधार बारिश होने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर में 2 दिन से हो रही हल्की बारिश से मौसम खुसनुमा बना हुआ है। यूपी बिहार सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में आज हल्की बारिश की संभावना है।
नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली-एनसीआर में बारिश (Rainfall) के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश से दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना हो गया है। नोएडा में भी बारिश जारी है, इसके साथ ही ठंडी हवा चल रही है। बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो आज, 17 जुलाई को दिल्ली में बादलों का डेरा रहेगा। अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल 20 जुलाई तक धीरे धीरे बारिश होती रहेगी। 21 जुलाई से दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में तेज बारिश की शुरुआत होगी। रविवार यानि आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे ओर रिमझिम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल के कई स्थानों पर आज बारिश की संभावना है।
Delhi | Rain lashes parts of the national capital, brings respite from severe heat, and rising temperatures.
Visuals from Vijay Chowk pic.twitter.com/TSi9Y2KlVQ
— ANI (@ANI) July 17, 2022
गुजरात, गोवा, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, गुजरात और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित इन राज्यों में होगी हल्की बारिश
स्काईमेट वेदर के मुताबिक, शेष पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, लक्षद्वीप, तेलंगाना, आंतरिक महाराष्ट्र, गुजरात के शेष हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान के शेष हिस्सों, आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।
महाराष्ट्र, गुजरात में बाढ़ से हालात गंभीर
महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल और असम के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ से हालात गंभीर हो गए हैं। महाराष्ट्र में मानसून आने के बाद से अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारी बारिश के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए सेना को बुलाया गया है। गुजरात के 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। असम में 2.10 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं।
राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में जयपुर के साथ-साथ उदयपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा और सिरोही में तेज बारिश का अनुमान है। वहीं अलवर और श्रीगंगानगर में फिर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।