Weather Update: दिल्ली-NCR में अभी नहीं थमेगी बारिश, UP-बिहार सहित 22 राज्यों के लिए अलर्ट; पढ़िए अपने राज्य का हाल
Weather Updateदिल्ली-NCR में जारी बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने बताया कि 19 अगस्त तक बारिश होने की संभावना है। कल यानी 15 अगस्त को ...और पढ़ें

ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार से शुक्रवार तक दिल्ली में फिर से तीन दिन तक तेज वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया गया है। IMD ने तीनों ही दिन के लिए यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि आज यानी कि बुधवार को भी दिल्ली में बारिश की होगी। कम और ज्यादा बारिश होने का यह सिलसिला 19 अगस्त जारी रहेगा।

आईएमडी ने कहा कि 19 अगस्त तक पश्चिम और मध्य भारत में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने कहा कि 19 अगस्त तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में छिटपुट से लेकर व्यापक हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आइए जानते हैं आज कहां-कहां बारिश होगी और देशभर में मौसम का क्या हाल रहने वाला है।
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार को दिन भर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने एवं हल्की से मध्यम वर्षा होने के भी आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 33 और 26 डिग्री रह सकता है। IMD ने मौसम को लेकर किए गए पूर्वानुमान में कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को भी कमोबेश यही स्थिति बनी रहेगी। इन दोनों दिनों में तापमान और नीचे गिरकर क्रमश: 32 और 25 डिग्री रह सकता है। गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर भी मौसम आजादी के जश्न में खलल डाल सकता है।
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में अगले 3 दिन का येलो अलर्ट जारी; आजादी के जश्न में खलल डाल सकता है मौसम
आज यूपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश
यूपी में मानसून एक्टिव है और शहरों में अच्छी बरसात देखने को मिल रही है। सोमवार को यूपी के कई जिलों में भारी बरसात हुई। वहीं आज गाजीपुर कानपुर संत रविदासनगर सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बरसात होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बरसात होने का अंदेशा पूरे यूपी में जताया है।
यहां पढ़िए पूरी खबर- UP Weather News: गोरखपुर-वाराणसी सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
बिहार में मानसून सक्रिय है जिसके चलते राजधानी पटना समेत कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। वहीं इस बार 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 5 जिलों में जमकर बारिश की संभावना है। लोगों से सुबह 6 से 11 बजे के बीच सावधान रहने के लिए कहा गया है। वहीं, अगले 24 घंटों के दौरान चार जिलों के गोपालगंज, कैमूर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण जिले में गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना सहित आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं।
यह भी पढ़ें- Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के 5 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, खूब गरजेंगे बादल; पढ़ें मौसम का हाल
उत्तराखंड में यलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में बादल मंडराने के साथ मानसून की बारिश का क्रम जारी है। आज प्रदेश में कहीं-कहीं आंशिक बादलों के बीच बौछारें पड़ने के आसार हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं देहरादून में सुबह-शाम बादल मंडराने के साथ ही तीव्र बौछारों का क्रम बना हुआ है। शहर में कहीं-कहीं भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: आज देहरादून समेत पांच जिलों में बौछारों के आसार, 15 अगस्त को ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
आज कहां-कहां हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक, दक्षिण आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इन राज्यों के अलावा, बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। साथ ही सौराष्ट्र और कच्छ, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय तमिलनाडु, लद्दाख और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।