Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rain Alert: आज सावन का पहला दिन, दिल्ली-NCR में होगी मूसलाधार बारिश; यूपी समेत इन राज्यों में IMD ने जारी किया अलर्ट

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    देश में आज से सावन का महीना शुरू हो गया है और कहते हैं सावन आए और बारिश न आए ऐसा हो नहीं सकता। मौसम विभाग ने दिल्ली में 11 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के साथ फरीदाबाद गाजियाबाद और गुरुग्राम आदि सटे एनसीआर के इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है।

    Hero Image
    दिल्ली-NCR में होगी मूसलाधार बारिश (फोटो- एएनआई)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में आज से सावन का महीना शुरू हो गया है और कहते हैं सावन आए और बारिश न आए ऐसा हो नहीं सकता। मौसम विभाग ने दिल्ली में 11 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी के साथ नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम आदि सटे एनसीआर के इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश

    पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, केरल, अंडमान व निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम वर्षा संभव है। विदर्भ, तटीय कर्नाटक, कोंकण व गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।

    दिल्ली में खराब मौसम के कारण छह विमान जयपुर में उतारे गए

    दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में खराब मौसम के कारण बुधवार शाम छह विमानों को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया। जानकारी के अनुसार गोवा से दिल्ली जा रहा अकासा एयरलाइंस का विमान क्यूपी 1629, एअर इंडिया का भुज से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला विमान एआइ-814 और कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना हुआ विमान एआइ-2768 को भी जयपुर में उतारा गया। इन विमानों को देर रात तक मौसम साफ़ होने की प्रतीक्षा में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खड़ा रखा गया।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में भारी बारिश बनी आफत, मौसम विभाग ने फ‍िर जारी की चेतावनी

    यह भी पढ़ें- यहां जानें अपने शहर के मौसम का हाल