Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Exclusive: IMD के विज्ञानी से जानें दिल्ली में अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम, क्या अगस्त में घटेगी बारिश?

    By Mahen KhannaEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 10 Jul 2023 05:13 PM (IST)

    IMD Weather Update हिमाचल में भारी बारिश से हाहाकार मचा है। पंजाब और दिल्ली में भी हालात चिंताजनक हैं। उत्तर भारत में जुलाई में बारिश का रिकॉर्ड टूटने से लेकर दिल्ली में अगले 5 दिन मौसम कैसा रहने वाला है इसको लेकर हमने आईएमडी के मौसम विज्ञानी डॉ. जे. राजेंद्र कुमार से बात की। आइए जानें उन्होंने क्या संभावना जताई है...

    Hero Image
    IMD Rain Update दिल्ली में आगे कैसा रहेगा मौसम, जानें।

    नई दिल्ली, महेन खन्ना, जेएनएम। IMD Weather Update उत्तर भारत में मानसून की बारिश तबाही लेकर आई है। कहीं पुल ढह रहे हैं तो कहीं भूस्खलन से राजमार्गों में दरारें आ गई है। हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन सबसे ज्यादा प्रभावित है। मंडी में आज बादल फटने से बड़ा नुकसान देखने को मिला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच दिल्ली में बीते तीन दिनों से जारी भारी बारिश से आज थोड़ी राहत मिली है। आज कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हुई है।

    उत्तर भारत में जुलाई में बारिश का रिकॉर्ड टूटने से लेकर दिल्ली में अगले 5 दिन मौसम कैसा रहने वाला है, इसको लेकर हमने आईएमडी के मौसम विज्ञानी डॉ. जे. राजेंद्र कुमार से बात की। आइए, जानें उन्होंने क्या कहा...

    क्या दिल्ली में आगे भी जारी रहेगी तेज बारिश?

    राजधानी दिल्ली में बीते दिनों हुई झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। कई जगहों से मकानों के क्षतिग्रस्त होने तक की खबर सामने आई। मौसम विज्ञानी डॉ. जे. राजेंद्र कुमार से जब हमले दिल्ली के मौसम का पूर्वानुमान जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि दिल्ली में आने वाले 5 दिनों में अब ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है।

    दिल्ली में आज कितनी बारिश 

    डॉ. राजेंद्र के अनुसार, 8 जुलाई को दिल्ली में 153 मिलीमीटर, 9 जुलाई को 100 मिलीमीटर बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में आने वाले दिनों में बारिश कम होती दिखेगी और आज भी अधिकतम 64 मिलीमीटर बारिश होगी।

    जुलाई में रिकॉर्ड बारिश का क्या है कारण?

    मौसम विज्ञानी के अनुसार, जुलाई में भारी बारिश का कारण हवा और नमी का मिलना है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के ऊपर लो प्रेशर और अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से हवा और नमी की दिशा भी उत्तर की ओर है, इसलिए सिस्टम ऐसा बनने से बारिश तेज हो रही है।

    हालांकि, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में अब बारिश थोड़ी कम होगी, क्योंकि सिस्टम अब कमजोर होता जा रहा है।

    अगस्त में क्या कम होगी बारिश?

    डॉ. राजेंद्र कुमार (एससी-जी) से जब पूछा गया कि क्या जुलाई में ज्यादा बारिश होने के चलेत अगस्त में बारिश कम होने की कोई संभावना है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई संभावना अभी जताना सही नहीं होगा।

    हिमाचल में बारिश से हाहाकार

    हिमाचल में भारी बारिश के चलते कई शहरों में हाहाकार मचा है। मंडी में जहां बाढ़ के चलते 100 साल पुराना पुल ढह गया तो वहीं चंबा जिले में रावी नदी के पास स्थित कई घर जलमग्न हो गए। सीएम सुक्खू के अनुसार, बारिश से अब तक राज्य को 3 हजार करोड़ का नुकसान हो चुका है। 

    पंजाब और दिल्ली में भी हालात चिंताजनक

    राजधानी दिल्ली में भी यमुना नदी चेतावनी स्तर पर बह रही है, जिससे नदी किनारे बसी कई झुग्गियों में पानी घुस गया है। हरियाणा से पानी छोड़े जाने के चलते यमुना का जलस्तर बढ़ा है। माना जा रहा है कि कल नदी खतरे के निशान को पार कर जाएगी।

    पीएम ने की आपात बैठक

    उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून की बारिश से मचे कहर के मद्देनजर पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की। पीएम ने वरिष्ठ मंत्रियों और कई अधिकारियों से प्रभावित राज्यों का जायजा लिया।