Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली, बिहार और बंगाल समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

    Updated: Fri, 30 May 2025 07:00 PM (IST)

    इस साल नौतपा में भी दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान सामान्य से कम है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह कर्नाटक केरल और ओडिशा में भी बारिश के आसार हैं। दिल्ली में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है लेकिन लू का खतरा नहीं है।

    Hero Image
    बीते 24 घंटों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल मई में नौतपा के दौरान भी तापमान कम है। अमूमन हर साल इस वक्त गर्मी से हाल बेहाल रहता है, लेकिन इस साल बारिश ने गर्मी से राहत दी है। दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार से लेकर दक्षिण भारत के राज्यों तक कैसा रहेगा मौसम का हाल, आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें पिछले 24 घंटे के दौरान, केरल में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई है। केरल में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई। लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई।

    तमिलनाडु, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, ओडिशा और राजस्थान के कुछ भागों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

    अगले 24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम?

    मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान, बांग्लादेश और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा, तेज हवाएं और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। इसके बाद पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

    अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, तटीय कर्नाटक, केरल, ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और लक्षद्वीप इन क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में इलाकों में धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।

    हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जो उसके बाद और बढ़ सकती है। पूर्वी बिहार, पूर्वी झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और कोंकण और गोवा में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।

    इन राज्यों तक पहुंच गया मानसून

    मानसून ने 29 मई को छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ और हिस्सों, उत्तर बंगाल की खाड़ी के कुछ और भागों, पूर्वोत्तर भारत के शेष हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और पूरे सिक्किम में आगे बढ़त बना ली है। आने वाले एक से दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ सकती है।

    दिल्ली में कैसा रहेगा आज का मौसम?

    दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। आज यानी शुक्रवार की शाम को धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि अनुमान लगाया गया है कि ये हालात बेहद कम समय के लिए रहेंगे। वहीं शनिवार को आसमना साफ रहेगा।

    हालांकि 1 से 5 जून के बीच दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। अगले एक सप्ताह तक लू का कोई खतरा नहीं है।

    यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक में खौफ, लाहौर रैली में आतंकी सैफुल्लाह की भारत को गीदड़भभकी; सिक्योरिटी में लगे रहे ISI अधिकारी