Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP-बिहार में अगले 7 दिन तक झमाझम बारिश, दिल्ली से एमपी तक भी बरसेंगे मेघ; मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:05 AM (IST)

    देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से हालात बिगड़े हैं खासकर मुंबई में जलजमाव से परेशानी है। दिल्ली में हल्की बारिश जारी है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की द्रोणिका सक्रिय है जिससे 21 अगस्त से उत्तर की ओर बढ़ने पर कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

    Hero Image
    UP-बिहार में अगले 7 दिन तक झमाझम बारिश। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण हालात बिगड़े हैं। मुंबई में बारिश का तांडव देखने को मिल रहा है। जगह-जगह जलजमाव के कारण हालात बिगड़ गए हैं। वहीं, दिल्ली में भी कुछ दिनों से हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है, तो वहीं पूर्वी यूपी में किसान बारिश की आस में टकटकी लगाए बैठें हैं। उत्तर दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश हो रही है। इन सब के बीच मौसम विभाग ने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा।

    जानिए कैसा रहेगा मौसम

    भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मानसून की द्रोणिका सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर चल रही है। विभाग के अनुसार, यह 21 अगस्त से धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ेगा। जिसके कारण कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

    दिल्ली एनसीआर में आज का मौसम

    पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर पर मौसम मेहरबान है। पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन हो रही हल्की से मध्यम बारिश के कारण तापमान में कमी है। हालांकि, बुधवार रात लोगों को उमस भरी गर्मी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस बीच मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को भी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। अगले सात दिन तक बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा। 

    यूपी के मौसम का हाल

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी में लोगों को बारिश के लिए अगले कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है। आईएमडी के अनुसार, 22-25 तारीख के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा 23-26 अगस्त के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की उम्मीद है।

    मुंबई में आज मिलेगी राहत?

    मुंबई में पिछले दिनों से बारिश से हालात बेहद खराब हैं। बारिश के कारण लोगों को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरीके से प्रभावित है। बीएमसी ने कहा कि सभी विभाग अलर्ट पर हैं और जरूरत पड़ने पर जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार हैं।

    इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

    • मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले 7 दिनों तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है।
    • वहीं, अगले 7 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। 22 से 24 अगस्त के बीच पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश के देखने को मिल सकती है।
    • 22 से 24 अगस्त के बीच पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश के देखने को मिल सकती है। वहीं, दक्षिण भारत के कई राज्यों में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।