Weather Update: पूर्वी और मध्य भारत में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश
मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक देश के पूर्वी और मध्य इलाकों में जोरदार बारिश होने का अनुमान जताया है। भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) द्वारा गुरुवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार अगले दो दिनों तक पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश हो सकती है।मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में ओडिशा छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई।

नई दिल्ली, आशिषा सिंह राजपूत। Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों तक देश के पूर्वी और मध्य इलाकों में जोरदार बारिश होने का अनुमान जताया है। भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) द्वारा गुरुवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार, अगले दो दिनों तक पूर्वी और मध्य भारत में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में ओडिशा, छत्तीसगढ़ और झारखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई।
पूर्वोत्तर राज्यों में हुई भारी बारिश
वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश हुई। पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्यप्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी जबरदस्त बारिश दर्ज की गई है। वहीं, अगर दिल्ली की बात करें तो गुरुवार को दिल्ली वालों को दिन में तो गर्मी झेलनी पड़ी लेकिन दोपहर बाद मौसम सुहाना हो गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई इलाकों में झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली। हालांकि दिल्ली में कुछ इलाकों में ट्रैफिक की समस्या भी देखने को मिली।
मौसम विभाग के अनुसार विदर्भ और छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। वहीं उपहिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के विभिन्न क्षेत्रों में 21 से 23 सितंबर तक भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश
गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हुई जिससे मौसम सुहाना हो गया। साथ ही इलाके के लोगों को गर्मी से राहत भी मिली। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, दक्षिण हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तीव्रता का टी-स्टॉर्म विकसित हो रहा है।
मौसम विभाग का अनुमान
विभाग ने बताया कि रात के दौरान आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से दो डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 37.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।