Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    घने कोहरे से उत्तर भारत में थमा जन-जीवन, कई उड़ानें रद, सैकड़ों ट्रेनें लेट; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 11:33 PM (IST)

    Weather Update कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे ने उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले लिया है जिससे आम जन-जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। जमीन से लेकर हवाई सफर तक प्रभावित हुआ है। जहां कई एयरपोर्ट पर शून्य दृश्यता के कारण उड़ाने रद हुईं तो 160 से अधिक ट्रेनें लेट से चल रही हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

    Hero Image
    कोहरे ने उत्तर भारत के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है। (File Image)

    जागरण टीम, नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार सुबह दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य घने कोहरे की चपेट में रहे। बेहद कम दृश्यता होने के कारण हवाई, रेल और सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया। दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट समेत उत्तर भारत के 10 प्रमुख हवाई अड्डों पर सुबह के वक्त दृश्यता शून्य होने से उड़ानें प्रभावित हुईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के साथ हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में ठंड के साथ घने कोहरे के कारण आम जनजीवन ठहर सा गया। मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को भी घने कोहरा होने का अनुमान लगाया है। उत्तर भारत के कई और राज्यों में भी अगले 24 घंटे घना कोहरा होने की संभावना है। घने कोहरे के कारण शनिवार सुबह उत्तर भारत में स्थित दस एयरपोर्ट आईजीआई, सफदरजंग, हिंडन, श्रीनगर, अमृतसर, आगरा, लखनऊ, पठानकोट, चंडीगढ़ व ग्वालियर के पास न्यूनतम दृश्यता शून्य रही। इन एयरपोर्ट पर कई उड़ानें भी प्रभावित रहीं।

    जमीन से लेकर हवा तक थमा परिवहन

    आईजीआई एयरपोर्ट पर इस सीजन में सबसे अधिक नौ घंटे तक घना कोहरा रहने से दृश्यता शून्य रही। इस वजह से 45 उड़ानें रद हुईं। 19 डायवर्ट की गईं और 500 विलंबित रहीं। कोहरे से ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ और 165 ट्रेनें घंटों देरी से चलीं। दिन में हल्की धूप खिलने से ठंड से थोड़ी राहत रही और कोहरा कम होने से दृश्यता के स्तर में भी सुधार हुआ। कोहरे और ठंड के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा और कुछ जगहों पर बेहद घना कोहरा हो सकता है।

    हाईवे पर भी रेंगते नजर आए वाहन

    उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण सूर्य के दर्शन नहीं हो सके। हाइवे एवं एक्सप्रेस वे पर भी कोहरे के कारण वाहन रेंगते नजर आए। लखनऊ,वाराणसी और गोरखपुर एयरपोर्ट पर चार उड़ाने रद करनी पड़ी और कई उड़ानों में देरी भी हुई। राज्य में कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार भी थम गई। कई ट्रेनें घंटों की देरी से गंतव्य पर पहुंची।

    मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का प्रभाव बना हुआ है। छह जनवरी को प्रदेश के पश्चिम भाग में कुछ जगह बूंदाबांदी और हल्की वर्षा हो सकती है। राजस्थान में भी कई जिलों में घने कोहरे का असर दिखाई पड़ा है। यहां टोंक जिले में वनस्थली 6.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा।

    पंजाब और हरियाणा में भी कोहरे की मार

    पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में शनिवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। अमृतसर, पटियाला, अंबाला, लुधियाना, हिसार में कई घंटों तक शून्य दृश्यता रही। हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री और पंजाब के संगरूर में 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा और दोनों अपने-अपने राज्यों के सबसे ठंडे स्थान रहे।

    बिहार में पटना समेत कई जिलों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। सुपौल, अररिया समेत सात जिलों में बहुत घने कोहरे को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कश्मीर,हिमाचल और उत्तराखंड में हिमपात की संभावना कश्मीर में शनिवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे तक श्रीनगर एयरपोर्ट में चार उड़ानें प्रभावित रहीं।

    कश्मीर में बर्फबारी

    इस बीच गुलमर्ग समेत घाटी के उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी रुक-रुक कर होती रही। समूची घाटी में तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना रहा। उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और चटख धूप से पारे में उछाल दर्ज किया गया है। पर्वतीय जिलों में पाला समस्या बना है। उधर, हिमाचल में ऊंची चोटियों रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा में शनिवार सुबह हल्का हिमपात हुआ और शिमला, मनाली सहित कई स्थानों पर हल्के बादल छाए। इस सबके बीच शिमला और सोलन में जनवरी में आज तक का सबसे गर्म दिन रहा। मौसम विभाग ने इन तीनों ही राज्यों में अगले दो दिन हिमपात और वर्षा होने का अनुमान लगाया है।