Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: भीषण गर्मी से धधक रहे शहर, लू के थपेड़ों के बीच IMD ने पूर्वी-दक्षिणी राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

    मौसम वैज्ञानिक ने कहा “झारखंड के लिए हमने ऑरेंज या येलो अलर्ट दिया है। हम अगले 4-5 दिनों के दौरान तेलंगाना आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश के लिए चेतावनी स्तर को ऑरेंज तक बढ़ा रहे हैं। आईएमडी ने कहा कि 15 अप्रैल से ओडिशा में और 17 अप्रैल से गंगीय पश्चिम बंगाल में लगातार लू की स्थिति बनी हुई है।

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Wed, 01 May 2024 02:49 PM (IST)
    Hero Image
    आंध्र प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों के लिए हीटवेव के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है।

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो से तीन दिनों के लिए आंध्र प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों के लिए हीटवेव के कारण रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मौसम विभाग ने तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में अगले 4-5 दिनों के लिए हीटवेव चेतावनी स्तर का 'ऑरेंज अलर्ट' भी जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएमडी वैज्ञानिक सोमा सेन ने सोमवार को कहा कि भीषण गर्मी की लहरों से प्रभावित होने वाला मुख्य क्षेत्र पूर्वी भारत है, प्रायद्वीपीय भारत में तीव्रता थोड़ी कम होगी। यह हमारे मासिक पूर्वानुमान के अनुरूप है जिसमें भविष्यवाणी की गई थी कि इन क्षेत्रों में गर्मी की लहरें अधिक गंभीर और तीव्र होने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: Weather Update: तपती गर्मी से धधक रहे कई शहर! बिहार-बंगाल समेत आठ से अधिक राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, जानिए IMD का ताजा अपडेट

    मौसम वैज्ञानिक ने कहा, “झारखंड के लिए हमने ऑरेंज या येलो अलर्ट दिया है। हम अगले 4-5 दिनों के दौरान तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश के लिए चेतावनी स्तर को ऑरेंज तक बढ़ा रहे हैं। आईएमडी ने कहा कि 15 अप्रैल से ओडिशा में और 17 अप्रैल से गंगीय पश्चिम बंगाल में लगातार लू की स्थिति बनी हुई है।

    वहीं, आंध्र प्रदेश में रायलसीमा क्षेत्र लगातार भीषण गर्मी की चपेट में है। इसी तरह, केरल में कोट्टायम और अलाप्पुझा जैसे कुछ हिस्से भी भीषण गर्मी से प्रभावित हुए।

    आईएमडी ने हीटवेव की संभावना के कारण सोमवार और मंगलवार को केरल के पलक्कड़ जिले में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया। इस बीच, केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने भी भीषण गर्मी के मद्देनजर और लू के संभावित खतरे के कारण कोल्लम और त्रिशूर जिलों के कुछ इलाकों में 'येलो अलर्ट' जारी किया है।

    तापमान पहुंचा 47.2 डिग्री के आसपास

    मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल के कलाईकुंडा में मंगलवार को तापमान 47.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 10.4 डिग्री ज्यादा था। इसको लेकर मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार, ओडिशा में अगले दो दिन चरम हीटवेव रहेगा। वहीं, झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र व आंध्र में 5 दिन हीटवेव के हालात बने रहेंगे।

    मौसम एजेंसियों ने अपने विश्लेषण में कहा कि ओडिशा, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र व कर्नाटक में 3 से 4 दिनों तक रात में गर्म हवाएं चलेंगी।

    यह भी पढ़ें: Weather Update: यूपी समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी, कश्मीर-हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से लोग परेशान; लू से दो लोगों की मौत

    पूर्वी - दक्षिणी राज्यों में हीटवेव

    मौसम विभाग ने अनुमान जताते हुए कहा कि पूर्वी व दक्षिणी राज्यों के अधिकांश क्षेत्रों में मई में हीटवेव के हालात बने रहेंगे। जिसमें ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, कर्नाटक शामिल हैं। वहीं, देश के उत्तर- पश्चिमी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभों का असर बना रहेगा। इसके चलते मई में हर हफ्ते दो से तीन दिन ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाएगा।

    उत्तर भारत में भीषण गर्मी से राहत

    मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर भारत के राज्यों में अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। बिहार, झारखंड समेत मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, उत्तराखंड में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में भी हल्की कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है।

    कब तक मिलेगी गर्मी से राहत?

    आईएमडी के अनुसार, उत्तर भारत के कुछ राज्यों में 2 मई के बाद से भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। इसको लेकर कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि कर्नाटक तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है, जिससे अगले कुछ दिनों में केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है।