Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ का असर, इन राज्यों में तीन दिन तक बारिश की चेतावनी, जानें- आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम

    मौसम विभाग का अनुमान है कि अफगानिस्तान से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभ से हवा का रुख बदलेगा। इससे दो-तीन दिनों में उत्तर भारत के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जम्मू कश्मीर से उत्तराखंड तक बारिश और हिमपात के आसार बने हुए है।

    By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Tue, 06 Apr 2021 07:33 AM (IST)
    Hero Image
    मौसम विभाग ने कई राज्यों में तीन दिन तक बारिश की चेतावनी जारी की है। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसी। मौसम फिर करवट ले रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अफगानिस्तान से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभ से हवा का रुख बदलेगा। इससे दो-तीन दिनों में उत्तर भारत के कुछ इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो जम्मू कश्मीर से उत्तराखंड तक बारिश और हिमपात के आसार बने हुए है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान के अलावा झारखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा पूर्वोत्तर हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है। अभी राजस्थान और मध्यप्रदेश में जहां तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ है। वहीं, हरियाणा में हल्के बादल छाए रहे। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को मौसम गतिविधि की तीव्रता बढ़ने की उम्मीद है। 5 और 6 अप्रैल को उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें- दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम (Weather Update news Delhi-NCR)

    दिल्ली-एनसीआर को लेकर मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी सामने आई है कि अगले दो दिन बाद दिल्ली-एनसीआर के मौसम में फिर से बदलाव आएगा और 7 अप्रैल को जबरदस्त धूल भरी आंधी चलेगी। इससे लोगों को काफी परेशानी होगी। पिछले सप्ताह भी 3-4 दिन तक धूल भरी हवाओं ने लोगों को परेशान किया था। सोमवार को भी सुबह मौसम में ठंडक रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ गर्मी बढ़ती गई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से तीन दिन तक आकाश में बादल छाए रहेंगे और तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, सात अप्रैल को तेज आंधी चल सकती है। 8 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच आकाश साफ रहेगा। उस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

    राजस्थान में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की संभावना (Weather Update in Rajasthan)

    राजस्थान में भीषण गर्मी के साथ लू का असर रहा। आने वाले दिनों में नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में फिर मौसम पलटने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो-तीन दिन तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में जबर्दस्त लू चलने के साथ आंधी-अंधड़ का अनुमान है। 6, 7 अप्रैल को कई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेंगी। विक्षोभ का असर 7 अप्रैल तक रहेगा।

    हरियाणा में दो-तीन दिनों में गरज के साथ बारिश के आसार (Weather news Haryana)

    अफगानिस्तान से जम्मू और कश्मीर की तरफ आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर से मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है। इसका असर मैदानी इलाकों में दिखा। सोमवार को हल्के बादल छाए रहे, लेकिन दिन के तापमान में 2.2 डिग्री का इजाफा हुआ। वहीं, हवा में नमी भी 57 दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार रात से गरज-चमक साथ बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। 6 और 7 अप्रैल को तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

    हिमाचल में तीन दिन ओलावृष्टि का अलर्ट, आठ अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम (Weather news Himachal)

    हिमाचल प्रदेश में आठ अप्रैल तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते सोमवार से तीन दिन तक ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के मध्यम और ऊंचाई वाले इलाकों में सात अप्रैल तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। राज्य के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और तूफान, जबकि ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। पांच से सात अप्रैल तक प्रदेश के ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में मौसम विज्ञान केंद्र ने ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को प्रदेश के पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला में येलो अलर्ट है।