Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather: होली के बाद दिल्ली NCR का बदला मौसम, कश्मीर में बर्फबारी जारी; राजस्थान में आंधी-ओलावृष्टि का अलर्ट

    मौसम विभाग ने दिल्ली में 15 और 16 मार्च को बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही तेज आंधी का भी अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने 15 मार्च को एक बार फिर बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने शनिवार को राजस्थान के 11 जिलों में आंधी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर में आज बर्फबारी की संभावना है।

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Sat, 15 Mar 2025 07:01 AM (IST)
    Hero Image
    मौसम विभाग ने दिल्ली में 15 और 16 मार्च को बारिश की संभावना जताई है (फोटो- एएनआई)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होली के बाद दिल्ली एनसीआर समेत यूपी, हरियाणा और राजस्थान आदि राज्यों का मौसम बदल गया। शुक्रवार शाम को दिल्ली, नोएडा गाजियाबाद समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश ने दस्तक दी। वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली में 15 और 16 मार्च को बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही तेज आंधी का भी अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में होगी बारिश

    आईएमडी ने 15 मार्च को एक बार फिर बारिश की संभावना व्यक्त की है। आईएमडी ने बताया कि अगले 24 घंटे में कई जिलों में तेज गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान ओलावृष्टि के सात वज्रपात की संभावना है। होलिका दहन के दिन कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण यूपी में हल्की ठंड बढ़ गई है।

    राजस्थान में आंधी-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

    मौसम विभाग ने शनिवार को राजस्थान के 11 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम में यह बदलाव गुरुवार को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के बाद हुआ है, जिसके कारण जयपुर, सीकर, भरतपुर, दौसा, अलवर, बीकानेर और चूरू समेत कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई।

    चूरू में बारिश के साथ ओले गिरे

    जयपुर, चूरू और श्रीगंगानगर में बारिश और ओलावृष्टि हुई। चूरू में बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे जमीन पर सफेद चादर बिछ गई। चौमू, कोटपुतली-बहादुर और बानसूर जैसे इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। सीकर में सबसे ज्यादा 8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि अलवर में 2.4 मिमी बारिश हुई। बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जिससे गर्मी से राहत मिली है।

    आज राजस्थान में मौसम में बदलाव की संभावना

    मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पूरे राजस्थान में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। 15 मार्च को बीकानेर, रायपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों के साथ-साथ जैसलमेर, फलौदी, नागौर और आसपास के इलाकों में दोपहर में हल्की बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे।

    जम्मू कश्मीर में बर्फबारी

    मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आज से अगले 36 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, साथ ही कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में पहले ही ताजा बर्फबारी की सूचना है। अधिकारियों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा, हालांकि रविवार, 16 मार्च से मौसम की स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है, केवल कुछ क्षेत्रों में छिटपुट बारिश होगी। 17 मार्च तक मौसम में और अधिक सुधार होने की उम्मीद है।