Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Forecast : छह मई तक देश के कई इलाकों में तेज आंधी पानी और ओलावृष्टि का अलर्ट

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Tue, 05 May 2020 07:19 AM (IST)

    एकबार फ‍िर सक्र‍िय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के कई इलाकों में आंधी पानी और ओलावृष्टि का अलर्ट है। जाने कब तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज...

    Weather Forecast : छह मई तक देश के कई इलाकों में तेज आंधी पानी और ओलावृष्टि का अलर्ट

    नई दिल्‍ली, एजेंसियां/ब्‍यूरो। जम्मू-कश्मीर पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ एकबार फ‍िर खतरनाक संकेत दे रहा है। इसके प्रभाव से बना चक्रवाती सिस्टम हरियाणा और आसपास के भागों पर भी है। इसकी वजह से उत्‍तर भारत में मौसमी गतिविधियां लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, दिल्‍ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। यही नहीं पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्‍की से मध्‍यम बार‍िश संभव है। वहीं मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली एजेंसी स्‍काईमेट वेदर का कहना है कि कुछ स्‍थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार से छह मई के बीच तेज बारिश

    स्‍काईमेट वेदर की रिपोर्ट में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर पर बना सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी भारत पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र के कारण उत्तर प्रदेश से बिहार तक एक ट्रफ रेखा बन गई है। इन सिस्टमों के चलते बंगाल की खाड़ी से व्यापक ठंडी हवाएं दोनों राज्यों तक पहुंच रही हैं। अनुमान है कि चार से छह मई के बीच दोनों राज्यों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी। इस दौरान कहीं कहीं पर तेज आंधी पानी की भी आशंका रहेगी।

    उत्‍तराखंड में गिरेंगे ओले

    मौसम विभाग की मानें तो उत्‍तराखंड में मंगलवार को तेज हवाओं के साथ मैदानों में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं पहाड़ों पर वज्रपात के साथ ओलावृष्टि लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। जागरण न्‍यूज नेटवर्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सूबे में लगातार हो रही बेमौसमी बारिश से पर्वतीय क्षेत्रों में बरसाती गदेर भी उफनाने लगे हैं। किसानों के खेतों में कटी और खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। बारिश से उत्तरकाशी में गंगाघाटी और चमोली जनपद के पोखरी ब्लॉक की चंद्रशिला पट्टी में भारी नुकसान हुआ है।

    इन इलाकों में होगी मध्‍यम बारिश

    रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरी ओडिशा, झारखंड, उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। यही नहीं पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, आंतरिक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली एनसीआर, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश में एक-दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। स्‍काईमेट वेदर की मानें तो बिहार और उत्तर प्रदेश में मई के दूसरे हफ्ते तक भी लू का प्रकोप नहीं दिखाई देगा।

    झारखंड में छह की मौत, यूपी में फसलें चौपट

    झारखंड के पलामू, गुमला, लोहरदगा और गढ़वा में सोमवार को व्रजपात से छह लोगों की मौत हो गई गई। उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ और आसपास के जिलों में भी सोमवार को आंधी के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। इस आंधी-पानी से रबी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। आम की फसल भी प्रभावित हुई है। स्‍थानीय मौसम कार्यालय का कहना है कि मई माह के पहले हफ्ते भर यानी सात मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की कटाई प्रभावित होने के साथ फसल को नुकसान हुआ है।