Move to Jagran APP

IMD Weather Forecast: देश के कई इलाकों में आज चलेगी आंधी, बारिश से होंगे सराबोर; मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग द्वारा आज के लिए बताए गए पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली एनसीआर समेत देश के विभिन्न राज्यों में तेज बारिश व आंधी चलने के आसार हैं। तटीय इलाकों में तो मौसम में बदलाव को देखते हुए मछुआरों को अलर्ट किया गया है।

By Monika MinalEdited By: Published: Wed, 02 Jun 2021 09:12 AM (IST)Updated: Wed, 02 Jun 2021 10:39 AM (IST)
IMD Weather Forecast:  देश के कई इलाकों में आज चलेगी आंधी, बारिश से होंगे सराबोर; मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आज दिल्ली NCR समेत इन इलाकों में है बारिश व आंधी की संभावना

नई दिल्ली, एजेंसी। देश के विभिन्न इलाकों में मानसून का समय लगभग करीब आ गया है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए अपने पूर्वानुमान में बताया है कि दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। साथ ही हिमाचल प्रदेश के भी कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई है। 

loksabha election banner

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों के विभिन्न हिस्सों में आज बारिश की पूरी संभावना है। इसके अलावा तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी जिसके कारण मछुआरों को चेतावनी जारी कर दी गई है। इसके अलावा उत्‍तराखंड, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक, असम और मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, लक्षद्वीप और केरल और माहे में भी आज बारिश की संभावना है। वहीं उत्‍तर प्रदेश के 18 जिलों में भी बारिश हो सकती है। इन जिलों में बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर व आसपास के जिले हैं। 

मौसम विभाग ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी साझा की है। विभाग ने ट्वीट कर बताया, 'जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर के मानसून मौसम में देश के विभिन्न इलाकों में सामान्य, सामान्य से कम व सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है।' इसके अलावा विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान बारिश को लेकर जताए गए पूर्वानुमान पर IMD के DGM डॉक्टर एम मोहपात्रा के प्रेजेंटेशन को भी ट्वीट किया है।

हिमाचल प्रदेश के छह जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने और बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड के पहाड़ों में भी अभी दो दिन और बारिश होती रहेगी। मैदानी इलाकों में भी आंधी के साथ बारिश के आसार बताए गए हैं। बता दें कि देश के विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण मौसम राहत दे रहा है। इस बीच गर्मी के साथ धूप भी होती है। 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान अब कश्मीरी युवाओं को फर्जी वीडियो से हिंसा के लिए नहीं उकसा पाएगा, इस तकनीक से वो कर पाएंगे असली व नकली वीडियो की पहचान 

ये भी पढ़ें- साइबर ठगों के चंगुल से बचाना चाहते हैं अपनी मेहनत की कमाई तो इस नंबर पर तुरंत करें फोन, जानिए क्या हैं फायदे 

ये भी पढ़ें- पढ़िए ट्रेन में बैठकर सात साल के बच्चे की अपनी मां से बिछड़ने और फिर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मिलने की पूरी कहानी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.