Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मंदिरों पर हमला स्वीकार्य नहीं', सिडनी में बोले मोदी; आस्ट्रेलियाई PM अल्बनीज ने सख्त कदम उठाने का दिया भरोसा

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 24 May 2023 09:03 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ व्यापक बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के सौहार्दपूर्ण रिश्तों को कोई भी तत्व अपने विचारों या एक्शन से आघात पहुंचाए ये हमें स्वीकार्य नहीं होगा।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने मंदिरों में हो रही तोड़फोड़ को लेकर दिया भारत को आश्वासन

    नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय ऊर्जा, व्यापार और रक्षा के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ बातचीत की।

    पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर होने वाले हमलों और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के संबंध में हमने पहले भी बात की थी और आज भी बात की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के सौहार्दपूर्ण रिश्तों को कोई भी तत्व अपने विचारों या एक्शन से आघात पहुंचाए ये हमें स्वीकार्य नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर में तोड़फोड़ को लेकर हुई बातचीत

    पीएम मोदी ने कहा कि हमने ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं को लेकर बातचीत की।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम एंथोनी अल्बनीज और मैंने पूर्व में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर किए गए हमले और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के मुद्दे पर भी चर्चा की है। हमने आज भी इस मामले पर चर्चा की है।

    हम नहीं करेंगे स्वीकार- ऑस्ट्रेलियाई PM

    उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने उन्हें इस तरह की तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

    उन्होंने कहा कि हम ऐसे किसी भी तत्व को स्वीकार नहीं करेंगे जो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैत्रीपूर्ण और मधुर संबंधों को उनके कार्यों या विचारों से नुकसान पहुंचाता है।

    पीएम अल्बनीस ने आज मुझे एक बार फिर आश्वासन दिया है कि वे भविष्य में भी ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

    मार्च में हुई थी मंदिर में तोड़फोड़ की घटनाएं

    मार्च में, ब्रिस्बेन में एक प्रमुख हिंदू मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमला किया गया था। ऑस्ट्रेलिया में दो महीने में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की यह चौथी घटना थी।

    वार्ता से पहले, पीएम मोदी को यहां एडमिरल्टी हाउस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

    पीएम मोदी द्वारा सिडनी में एक रैली में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के एक दिन बाद वार्ता हुई, जिसमें अल्बनीज ने भी भाग लिया था।