केजरीवाल बोले, हमें गलतियां कर सीखने दीजिए
भारतीय राजनीति में एक नई धारा का सूत्रपात करने वाली आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हम यह नहीं कहते कि सब जानते हैं। हम गलतियां कर सकते हैं, कर रहे हैं। कृपया हमें गलतियां करने दीजिए और उनसे सीखने दीजिए। हम परिवर्तन लाने में कामयाब होंगे क्योंकि हमारे इरादे नेक ह
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय राजनीति में एक नई धारा का सूत्रपात करने वाली आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हम यह नहीं कहते कि सब जानते हैं। हम गलतियां कर सकते हैं, कर रहे हैं। कृपया हमें गलतियां करने दीजिए और उनसे सीखने दीजिए। हम परिवर्तन लाने में कामयाब होंगे क्योंकि हमारे इरादे नेक हैं।
विदेशी न्यूज एजेंसी रायटर को दिए एक विशेष इंटरव्यू में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि लोग हम पर दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती को बचाने का आरोप लगा रहे हैं। वे न तो मेरे चाचा हैं और न ही चचेरे भाई। भला मैं क्यों उन्हें बचाऊंगा? युगांडा की महिलाओं के घर छापेमारी मामले में हमने उनको सही पाया। उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि क्या अफ्रीकी महिलाएं गलत बयान दे रहीं हैं। धरने के बाबत किए गए सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे फिर धरने पर बैठेंगे। उनके मुताबिक, कानून भी जरूरी है और विरोध-प्रदर्शन भी।
पढ़ें: केजरी के धमकी देते ही महंगी हुआ बिजली
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।