Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'असम में मदरसों की संख्या कम करना चाहती है प्रदेश सरकार', CM सरमा बोले- हम देना चाहते हैं सामान्य शिक्षा

    पूर्वोत्तर राज्यों में से एक असम में मदरसा का मुद्दा छाया हुआ है। इसी बीच असम सरकार राज्य में अब मदरसों की संख्या कम करना चाहती है। मुख्यमंत्री का कहना है कि हम मदरसों में सामान्य शिक्षा देना चाहते हैं।

    By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Sat, 21 Jan 2023 08:08 PM (IST)
    Hero Image
    मदरसों की संख्या कम करना चाहती है असम सरकार (फोटो: @himantabiswa)

    गुवाहाटी, एएनआई। असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार अब मदरसों की संख्या कम करना चाहती है। इसको लेकर बकायदा मुख्यमंत्री सरमा ने शनिवार को बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि हम पहले चरण में मदरसों की संख्या कम करना चाहते हैं। हम मदरसों में सामान्य शिक्षा देना चाहते हैं और मदरसों में पंजीकरण की व्यवस्था शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर समुदाय विशेष के लोग के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और वो हमारी मदद कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं शाहरुख खान ?

    मुख्यमंत्री सरमा ने पठान फिल्म को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कौन हैं शाहरुख खान ? मैं उनके या फिर उनकी फिल्म पठान के बारे में कुछ नहीं जानता हूं। दरअसल, मीडियाकर्मियों ने बजरंग दल द्वारा किए गए हिंसक विरोध को लेकर सवाल पूछा था। जिन्होंने गुवाहाटी के नरेंगी में थिएटर में घुसकर हंगामा किया था, जहां पर पठान फिल्म की स्क्रीनिंग की जानी है।

    Fact Check : इस्‍कॉन के वैदिक तारामंडल मंदिर के इंटीरियर का वीडियो नासा का बताकर किया गया वायरल

    मुसलमानों के साथ काम कर रही पुलिस

    इससे पहले खबर सामने आई थी कि असम सरकार अब मदरसों के बाद उनके शिक्षकों पर सख्ती बरतने जा रही है। मुख्यमंत्री सरमा ने कहा था कि मदरसों के लिए एक चेकलिस्ट तैयार की गई है, हालांकि अभी तक हितधारकों के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है, लेकिन चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा था कि असम पुलिस मदरसा शिक्षा को "तर्कसंगत" बनाने के लिए राज्य में मुसलमानों के साथ काम कर रही है।

    Assam: मदरसों के बाद उनके शिक्षकों पर भी सख्ती, अब असम में बाहर से आकर पढ़ाने वालों की होगी पुलिस जांच

    Himanta Biswa Sarma: असम के CM ने कहा, मदरसा शब्द का अब अस्तित्व समाप्त होना चाहिए