Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    J&K को लेकर भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, MEA प्रवक्ता बोले- हमारे संविधान का मामला है अनुच्छेद 370

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 05:56 PM (IST)

    भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बार फिर से पाकिस्तान को लताड़ा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमने दोहराया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को लताड़ा

    नई दिल्ली, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को एक बार फिर से यह बात दोहराई। दरअसल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के मंत्री बिलावल भुट्टो ने जम्मू-कश्मीर को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय का यह बयान सामने आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का आतंरिक मामला है अनुच्छेद 370

    अरिंदम बागची ने कहा कि हमने दोहराया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग है। अनुच्छेद 370 पूरी तरह से भारत के साथ-साथ हमारे संविधान का मामला है और यह एक संप्रभु मामला है। हम यह नहीं देखते कि इस पर उनका क्या कहना है।

    भारत-फ्रांस के बीच हुई सामरिक वार्ता

    इसी बीच अरिंदम बागची ने बताया कि भारत और फ्रांस ने आज दिल्ली में 36वीं सामरिक वार्ता आयोजित की। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने किया और फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने ने किया।

    एयर इंडिया के एक और विमान में शर्मसार करने वाली हरकत, नशे में युवक ने महिला यात्री के कंबल पर किया पेशाब

    मौत मामले की हो रही जांच

    अरिंदम बागची में साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कथित तौर पर 3 रूसी नागरिकों की मौत मामले से जुड़ी जानकारी भी साझा की। उन्होंने बताया कि ओडिशा में रूसियों की मौत मामले की जांच की जा रही है। अब हम ओडिशा के तट पर अंतरराष्ट्रीय जल में एक रूसी नाविक की मौत के बारे में जानते हैं। औपचारिकताओं के लिए उनके पार्थिव शरीर को पारादीप पोर्ट लाया गया है। मैं तीनों मामलों को एक साथ नहीं जोड़ना चाहूंगा।

    उन्होंने कहा कि मैं उन सभी मामलों को एक साथ जोड़ना या सभी को एक साथ देखना नहीं चाहूंगा। भारत एक बड़ा देश है जहां बड़ी संख्या में विदेशी आते हैं।

    Kanjhawala Case: कंझावला केस पर निधि की मां का बयान- बहुत घबराई हुई थी मेरी बेटी, गलत बोल रही मृतका की मां

    Danish Rizwan : मांझी की पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान गिरफ्तार, सुषमा बड़ाईक पर गोली चलाने का आरोप