Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक पर गृहमंत्री राजनाथ का वार, '...अगर कोई छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं'

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2016 03:30 PM (IST)

    सर्जिकल स्‍ट्राइक की ओर इशारा करते हुए गृहमंत्री ने भारत को ताकतवर देश बताया।

    Hero Image

    नई दिल्ली (एएनआई)। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को देश पर भरोसा जताते हुए कहा कि भारत ने पूरी दुनिया के सामने साबित कर दिया कि यह एक ताकतवर देश है। उन्होंने कहा, ‘हम मानते हैं कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, पर अगर हमको कोई छेड़ेगा तो हम उसको छोड़ेंगे नहीं।‘

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की ओर इशारा करते हुए उन्होंने बताया, ‘अभी कुछ दिनों पहले हमने अपनी ताकत को साबित किया है और दुनिया को संदेश दिया कि भारत मजबूत देश है।‘

    सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जारी राजनीति पर राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया

    बता दें कि गृहमंत्री सीमावर्ती राज्यों में सुरक्षा का जायजा लेकर लौटे हैं। साथ ही उन चार राज्यों- पंजाब, कश्मीर, गुजरात और राजस्थान के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के साथ बैठकर पाकिस्तान-भारत के बॉर्डर को सील करने का निर्णय लिया।