Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम महिला आरक्षण बिल के खिलाफ हैं', Women Reservation Bill पर बोले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, बताई ये वजह?

    नए संसद भवन में आज महिला आरक्षण बिल पेश किया गया। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिल को संसद भवन में पेश किया जिसके बाद विपक्ष ने इस बिल खामियां निकालना शुरू कर दिया है। वहीं AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी सरकार को घेरते हुए कहा कि इस विधेयक में मुस्लिमों और ओबीसी महिलाओं के लिए कोई कोटा नहीं है। जिसके कारण मैं इस बिल के खिलाफ हूं।

    By AgencyEdited By: Shashank MishraUpdated: Tue, 19 Sep 2023 04:33 PM (IST)
    Hero Image
    AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुस्लिमों के लिए इस बिल में कोई कोटा नहीं है। (Photo-ANI)

    नई दिल्ली, एएनआई। नए संसद भवन में आज पहले दिन की कार्यवाही में महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) को लेकर चर्चा हुई। पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में महिला आरक्षण बिल की पुरजोर वकालत की। पीएम मोदी के भाषण के बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिमों के लिए कोई कोटा नहीं: ओवैसी

    महिला आरक्षण विधेयक पर लोकसभा में आईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आप किसे प्रतिनिधित्व दे रहे हैं? जिनका प्रतिनिधित्व नहीं है उन्हें प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए।

    इस विधेयक में बड़ी खामी यह है कि इसमें मुस्लिमों के लिए कोई कोटा नहीं है। इसलिए हम इस बिल के खिलाफ हैं।"

    ये भी पढ़ें: लोकसभा में 181 हो जाएगी महिला सांसदों की संख्या, महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद क्या-क्या बदल जाएगा?