Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Waterlogging in Guwahati: असम के गुवाहाटी में भारी बारिश के कारण जलजमाव, सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त

    By Monika MinalEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2022 01:05 PM (IST)

    Assam Rain असम के गुवाहाटी में भारी बारिश के कारण सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त है। यहां सड़क पर जलजमाव होने से ट्रैफिक बाधित हो रही है और लोगों को आने-जाने में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है ।

    Hero Image
    असम के गुवाहाटी में भारी बारिश के कारण जलजमाव, सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त

    गुवाहाटी, एजेंसी। असम के गुवाहाटी में भारी बारिश के कारण जलजमाव के हालात हैं। इससे लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ट्रैफिक मूवमेंट भी धीमी हो गई है। इस बीच मंगलवार को गुवाहाटी के बोरागांव के निकट निजरपार इलाके में भूस्खलन से एक मकान ढह गया। इसके मलबे में दबने से चार श्रमिकों की दर्दनाक मौत हो गई। पश्चिमी गुवाहाटी के डीसीपी नबनीत महंत ने बताया कि घटना स्थल पर चार मजदूर थे जो मलबे में फंस गए। इनका शव राहत व बचावकर्मियों की टीम ने निकाल लिया। गुवाहाटी में भारी वर्षा के कारण सड़कों पर जलजमाव हो गया है। इसके कारण लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुवाहाटी में असम सरकार ने जारी किया अलर्ट

    कामरूप जिला प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर -1077/8638112297 होगा। सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी करने के क्रम में दिसपुर सर्किल आफिसर- 83760 29984, गुवाहाटी सर्किल आफिसर- 95082 09686 का नंबर जारी किया है जिससे राहत शिविरों की जरूरत पड़ने पर संपर्क किया जा सके। भारी बारिश के कारण गुवाहाटी रेलवे स्टेशन का कैंपस जलमग्न हो चुका है।

    IMD का रेड अलर्ट 

    भारी बारिश के बीच कामरूप जिला प्रशासन ने मंगलवार को लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया, 'लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को हिदायत दी गई कि अधिक जरूरी होने पर ही वे घर से बाहर निकलें। यदि आपका घर जल जमाव या भूस्खलन के रिस्क जोन में आता है तो सुरक्षित जगह पर शिफ्ट हो जाएं।'

    इमरजेंसी हालात के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। इस दुर्घटना के बाद बचाव राहतकार्य वाली टीम मौके पर पहुंच गई। मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि 17 जून तक असम और मेघालय में भारी बारिश होती रहेगी। IMD ने दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।