पानी के निजीकरण की हिमाकत न करे शीला: संघ

आरएसएस ने भाजपा पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा है कि शीला दीक्षित की सरकार के खिलाफ मजबूत विपक्ष नहीं है। भगवा संगठन ने सत्तारूढ़ काग्रेस को चेतावनी दी है कि पानी का निजीकरण करने की किसी भी कोशिश से दंगे हो सकते हैं, जैसा कि वर्ष 2000 में बोलीविया में हुआ था।