Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र, तूफान की चेतावनी, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Mon, 12 Oct 2020 01:05 AM (IST)

    देश में एकबार फिर तूफान का खतरा मंडरा रहा है। पंबन पोर्ट पर तूफान की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि सीजन का पहला कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी पर बन गया है।

    देश में एकबार फिर तूफान का खतरा मंडरा रहा है।

    नई दिल्‍ली, एजेंसियां। बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है जिसके गहराने और तूफान में बदलने की आशंका है। इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी पर बना है। यह पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, इसके चलते उत्तर आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों, तेलंगाना, केरल और उत्तरी कर्नाटक के भीतरी क्षेत्रों में सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) की तरफ से रविवार दोपहर ढाई बजे जारी बुलेटिन में कहा पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम की तरफ आगे बढ़कर और गहरा गया है और अभी यह आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम से दक्षिण-दक्षिणपूर्व में करीब 370 किलोमीटर दूर पर मौजूद है। इसके अगले 24 घंटों के दौरान और गहराने की आशंका है। सोमवार को यह उत्तरी आंध्र प्रदेश के नारसपुर और विशाखापट्टनम के बीच तटवर्ती इलाकों से गुजरेगा। इसकी वजह से आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों में 20 सेंटीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। 

    उत्तरी केरल और सीमावर्ती कर्नाटक के तटवर्ती इलाकों में भी भारी बारिश होगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से बताया गया है कि राज्य के कई इलाकों में रविवार को भी भारी बारिश हुई, जिसके चलते हुए हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने लोगों से अत्यधिक सावधान रहने की अपील की है। आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से देश के अन्य भागों से मानसून के वापस जाने में भी अब देरी होगी। 

    अब अगले हफ्ते तक मानसून की वापसी की उम्मीद है। आमतौर पर मानसून दक्षिण भारत के राज्यों से 15 अक्टूबर तक वापसी कर जाता है। मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्काइमेट वेदर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अनुमान है कि यह 12 अक्टूबर की शाम या रात को आंध्र प्रदेश के तट पर पहुंचेगा। मौसम विशेषज्ञों ने बताया है कि इस क्षेत्र के चलते आंध्र प्रदेश के तटीय भागों, उत्तरी तटवर्ती तमिलनाडु के क्षेत्रों और दक्षिण तटवर्ती ओडिशा में कम से कम 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी। 

    तेलंगाना में आने वाले दो दिनों में राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। रविवार को राज्य के कई स्थानों से भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने राज्‍य में सोमवार और मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, केरल में 15 अक्‍टूबर को कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। यही नहीं 16 और 17 अक्‍टूबर को गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।केरल के कई हिस्‍सों में रविवार को भी जमकर बारिश हुई। 

    comedy show banner
    comedy show banner