Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक मीडिया ने नवाज शरीफ पर उतारा गुस्सा, कहा- भारत नीति हुई नाकाम

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 29 Sep 2016 08:08 AM (IST)

    पाकिस्तान की मीडिया ने कहा है कि कश्मीर के मुद्दे पर पाक सरकार की भारत नीति नाकाम साबित हुई है।

    नई दिल्ली, (जेएनएन)। पाकिस्तान मान रहा है कि युद्ध का खतरा टला नहीं है। भारत ने जिस तरह पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच अलग-थलग करने की कोशिश की है, उससे भी लोग वहां खफा हैं। दूसरे देशों के बीच भारत की बढ़त के लिए वे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की नीतियों को दोष दे रहे हैं। पाक मीडिया का कहना है कि कश्मीर के मुद्दे पर नवाज शरीफ सरकार की भारत नीति नाकाम साबित हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने लिखा है कि भले ही रणनीतिक कारणों से भारत ने फिलहाल युद्ध न करने का फैसला किया हो लेकिन युद्ध अप्रैल में हो सकता है। उसका मानना है कि भारत ने इसलिए फैसला टाला है कि अभी आने वाले दिन सर्दियों के हैं और ऐसे वक्त सैनिकों को ज्यादा दिक्कतें आएंगी। इसके अलावा इस अवधि में भारतीय सेना को साजोसामान जुटाने में भी सुविधा होगी।

    'द नेशन' मान रहा है कि युद्ध फिलहाल भले न हो, भारत ऐसे लेजर उपकरणों का उपयोग कर सकता है जो पाकिस्तानी रक्षा और संचार उपकरणों को बेकार कर दे। उसने कहा है कि पश्चिम, खास तौर से अमेरिका के पास ऐसे लेजर टेक्नोलॉजी वाले उपकरण हैं जो किसी शत्रु देश के संवेदनशील संचार उपकरणों का काम करना मुश्किल कर देते हैं। यही नहीं, इनकी पहुंच रोकना भी लगभग असंभव ही होता है। यह किसी देश की सीमा में घुसे बिना लड़ाई का बड़ा हथियार है।

    भारत के दवाब से पस्त हुआ पाकिस्तान, इस्लामाबाद में होने वाला सार्क सम्मेलन स्थगित

    शरीफ पर गुस्सा

    'द नेशन' ने इस बात पर भी नाराजगी जताई है कि संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान पर सिलसिलेवार आरोप लगाए लेकिन प्रधानमंत्री और उनकी टीम की तरफ से उसका सही ढंग से उत्तर नहीं दिया जा सका। अफगानिस्तान और ईरान जिस तरह भारत की तरफ झुक रहे हैं, अखबार ने उस पर भी शरीफ पर गुस्सा उतारा है।'द न्यूज' ने भी भारत के उभरते अंतरराष्ट्रीय तेवर के लिए शरीफ की नीतियों को कमजोर माना है।

    उसका कहना है कि जिस अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून या सशस्त्र संघर्ष वाले क्षेत्र के कानून के सहारे भारत ने बलूचिस्तान का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाया, पाकिस्तान को भी जम्मू-कश्मीर के मसले में वैसा ही करना चाहिए।

    पाक के रक्षामंत्री ने कहा, कश्मीर के आजाद होते ही भारत के हो जाएंगे टुकड़े