Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं मगर...', सीमा पर बाड़ लगाने पर विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश को दी चेतावनी

    विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाने को प्रतिबद्ध है। यह प्रोटोकॉल और समझौते का हिस्सा है। इस बड़ बंदी का उद्देश्य सीमा को अपराध मुक्त बनाना है। हाल ही में बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया था। इस दौरान बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत द्वारा की जा रही बाड़ बंदी पर आपत्ति जताई थी।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Fri, 17 Jan 2025 07:33 PM (IST)
    Hero Image
    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल। ( फोटो- एएनआई )

    एएनआई, नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार सीमा पर भारत की बाड़ बंदी पर अड़ंगा लगा रही है। अब भारत ने साफ शब्दों में कहा कि वह बांग्लादेश के साथ सकारात्मक रिश्ते चाहता है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बांग्लादेश सीमा को अपराध मुक्त सुनिश्चित करना भारत की प्रतिबद्धता है। बांग्लादेश के साथ भारत का दृष्टिकोण सकारात्मक रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाड़ लगाने पर हमने स्थिति साफ की

    सीमा पर बाड़ लगाने के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि नई दिल्ली को उम्मीद है कि इस संबंध में पहले हुई सभी सहमतियों के आधार पर ढाका सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाएगा। हमने अपनी स्थिति बहुत स्पष्ट कर दी है। हमने कार्यवाहक और उप-कार्यवाहक उच्चायुक्त को तलब किया था और सीमा पर बाड़ लगाने के बारे में अपनी स्थिति साफ कर दी है।

    भारत सीमा को सुरक्षित बनाने को प्रतिबद्ध

    विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीमा पर आपराधिक गतिविधियों, तस्करी और मानव तस्करी को रोकने के लिए प्रकाश व्यवस्था, तकनीकी उपकरणों की स्थापना और मवेशी बाड़ लगाने को भारत प्रतिबद्ध है। बाड़ लगाने का उद्देश्य सीमा को सुरक्षित करना है। उम्मीद है कि बांग्लादेश इन अपराधों से निपटने में सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाएगा।

    भारत सकारात्मक संबंध चाहता है

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक ​​भारत-बांग्लादेश संबंधों का सवाल है तो हम कई बार अपना रुख स्पष्ट कर चुके हैं। हमारे विदेश सचिव ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख से मुलाकात में कहा था कि हम सकारात्मक संबंध चाहते हैं। हम चाहते हैं कि भारत-बांग्लादेश संबंध दोनों देशों के लोगों के लिए अच्छे हों। इसलिए हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक है और यह बना रहेगा।

    विदेश सचिव ने किया था बांग्लादेश का दौरा

    विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद युनुस और विदेश सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन से भी मुलाकात की थी। तब मिस्री ने लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और समावेशी बांग्लादेश के लिए भारत के मजबूत समर्थन का जिक्र किया था।

    उन्होंने यह भी कहा था कि पारस्परिक विश्वास, सम्मान और एक-दूसरे की चिंताओं और हितों के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर बांग्लादेश के साथ सकारात्मक और रचनात्मक संबंध बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध है।

    बाड़ लगाने पर बांग्लादेश ने जताई थी आपत्ति

    बता दें कि पिछले हफ्ते भारत में बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त मोहम्मद नूरल इस्लाम को विदेश मंत्रालय ने तलब किया था। भारत ने बांग्लादेश के राजदूत को बताया कि नई दिल्ली ने सीमा पर सुरक्षा उपायों के संबंध में सभी प्रोटोकॉल और समझौतों का पालन किया है। इसमें बाड़ लगाना भी शामिल है।

    बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त को समन जारी करने से एक दिन पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने ढाका स्थित भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया गया था। इस दौरान बांग्लादेश ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाल ही में की गई बाड़ बंदी पर आपत्ति जताई थी।

    यह भी पढ़ें: 'खालिस्तान के विरोधी और मातृ भाषा से प्यार', कौन हैं भारतवंशी चंद्र आर्य? कनाडाई पीएम पद के लिए दाखिल किया नामांकन

    यह भी पढ़ें: हवाई सफर पर घने कोहरे का असर, 100 से अधिक फ्लाइट देरी से उड़ीं; 7 को रद करना पड़ा