Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'संसद में मौजूद रहें सभी सांसद', लोकसभा में कल पेश होगा वक्फ बिल; BJP- कांग्रेस समेत इन दलों ने जारी किया व्हिप

    वक्फ संशोधन बिल कल लोकसभा में पेश किया जाना है। इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों को कल सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी की है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर 12 बजे के करीब वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा की पटल पर रखा जाना है। विपक्ष ने इस बिल पर चर्चा के लिए 12 घंटे के समय की मांग की है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Tue, 01 Apr 2025 10:29 PM (IST)
    Hero Image
    लोकसभा में कल पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक। (फोटो- पीटीआई)

    एएनआई, नई दिल्ली। 02 अप्रैल यानी बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। अभी तक की जानकारी के अनुसार यह बिल लोकसभा में दोपहर 12 बजे पेश होगा। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में विधेयक को पेश करने की जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा में वक्फ विधेयक के पेश होने से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP)  और कांग्रेस ने सभी लोकसभा सांसदों को कल यानी  02 अप्रैल को संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है। इधर, विपक्ष ने इस बिल पर चर्चा के लिए 12 घंटे के समय की मांग की है। 

    कांग्रेस ने भी सांसदों के लिए जारी किया व्हिप

    बुधवार को लोकसभा में पेश होने वाले वक्फ संशोधन विधेयक से पहले कांग्रेस ने भी अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है और सभी को सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी अपने सांसदों के व्हिप जारी कर सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है। 

    विपक्ष की ने की बैठक 

    वक्फ संशोधन विधेयक पर होने वाली चर्चा से पहले विपक्ष ने एक बैठक बुलाई। इस बैठक में वक्फ संशोधन विधेयक पर रणनीति बनाने पर मंथन किया गया। लोकसभा में पेश होने वाले वक्फ संशोधन विधेयक का विपक्ष ने विरोध करने का मन बनाया है। इसके साथ ही विपक्ष ने विधेयक पर 12 घंटों की चर्चा की मांग की है।

    इन राजनीतिक दलों ने भी जारी किया व्हिप

    वक्फ संशोधन विधेयक पर होने वाली चर्चा से पहले जेडीयू, शिवसेना (शिंदे गुट), लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास), टीडीपी ने भी अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है और उनसे सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है।  

    'वक्फ बोर्ड में काफी सुधार की आवश्यकता'

    बता दें कि बुधवार को लोकसभा में बिल के पेश होने से पहले बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर अच्छे काम का विरोध होता है। ठीक ऐसे ही वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया जा रहा है।

    उन्होंने विरोध करने वालों से पूछा कि क्या वक्फ बोर्ड ने मुसलमानों का कल्याण किया है? योगी ने आगे कहा कि इसमें सुधार समय की जरूरत है। वक्फ बोर्ड निजी स्वार्थ और सरकारी जमीन पर जबरन कब्जे का साधन बन गया है।

    कांग्रेस मुसलमानों को कर रही गुमराह: BJP

    वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर गलतफहमियां पैदा की जा रही हैं। कांग्रेस और अन्य दल मुसलमानों को गुमराह करने और भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। जैसे सीएए को लेकर मुसलमानों को गुमराह किया गया और शाहीन बाग में प्रदर्शन हुए, वैसे ही वही लोग वक्फ अधिनियम को लेकर मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक में कहीं भी यह नहीं कहा गया है कि मस्जिद, दरगाह और अन्य धार्मिक स्थल सरकार द्वारा छीन लिए जाएंगे। मैं यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं ताकि किसी के बहकावे में न आऊं। इस विधेयक का उद्देश्य केवल वक्फ संपत्ति पर माफियाओं के एकाधिकार को खत्म करना है।

    यह भी पढ़ें: लोकसभा में कल पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, सरकार के सामने विपक्षी दलों ने रख दी ये मांग

    यह भी पढ़ें: वक्फ बिल पर सहमति बनाने के पक्ष में नहीं कांग्रेस, संविधान पर बताया हमला; रिजिजू का दावा- समर्थन में विपक्षी पार्टियां