Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापम घोटाला: एमपी हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ SC गए व्हिसल ब्लोअर आनंद राय, 11 अप्रैल को होगी सुनवाई

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Fri, 08 Apr 2022 11:58 AM (IST)

    व्यापम घोटाला मामले में व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने एमपी हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। आनंद राय को एमपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    Vyapam Scam: आनंद राय की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

    नई दिल्ली, एएनआइ। मध्य प्रदेश के चर्चित व्यापम घोटाला (Vyapam Scam) मामले में व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। डाक्टर आनंद राय के वकील ने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ जल्द सुनवाई का आग्रह किया गया है। सुप्रीम कोर्ट अगले सोमवार को इस पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमपी पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

    बता दें कि आनंद राय को बीती रात एमपी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आनंद राय को टीईटी का पर्चा सोशल मीडिया में वायरल होने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में उनके खिलाफ भोपाल में केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उन्हें भोपाल लाया गया है। आनंद राय ने खुद ट्वीट कर गिरफ्तारी की जानकारी दी।

    आनंद राय ने कहा कि मुझे दिल्ली से होटल काबली से क्राइम ब्रांच भोपाल ने हिरासत में ले लिया है, सभी कार्यकर्ता शुभचिंतक भोपाल पहुंचे।

    हाईकोर्ट से भी लगा झटका

    इससे पहले, आनंद राय ने खुद पर दर्ज एफआईआर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश को निरस्त कर दिया। कोर्ट ने आनंद राय के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही ना करने का आदेश दिया था।

    निलंबित भी किया

    डाक्टर आनंद राय को निलंबित भी कर दिया गया है। आनंद राय हुकुमचंद चिकित्सालय में तैनात थे। आरोप है कि निरीक्षण के दौरान अस्पताल से अनुपस्थित पाए गए थे। कहा गया है कि वह 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच केवल 18 दिनों के लिए अस्पताल में मौजूद थे।