Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vladimir Putin की संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप, विमान से लेकर आलीशान हवेली तक; राजशाही जीवन जी रहे रूसी राष्ट्रपति

    Updated: Wed, 24 Jan 2024 04:32 PM (IST)

    Vladimir Putin रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की संपत्ति को लेकर समाचार पत्रिका फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि रूसी राष्ट्रपति की निजी संपत्ति 200 अरब डॉलर है। पिछले साल राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 22 कोच वाले एक आलीशान ट्रेन में सफर करते देखा गया। इस बुलेटप्रूफ ट्रेन की कई तस्वीरें लंदन में मौजूद एक रूसी जांच ग्रुप ने दुनिया से साझा किया।

    Hero Image
    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन के पास 200 अरब डॉलर की निजी संपत्ति है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Vladimir Putin Worth। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। भले ही पुतिन का दावा है कि उन्हें केवल 1,40,000 डॉलर का सालाना वेतन मिलता है, लेकिन उनकी संपत्ति की जानकारी कुछ और कहानी बयां करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार हवेली के मालिक हैं पुतिन

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 1990 के दशक के दौरान रूस के एक प्रमुख निवेशक ने दावा किया था कि रूसी राष्ट्रपति की निजी संपत्ति 200 अरब डॉलर है। रिपोर्ट के जरिए ये जानकारी भी सामने आई कि पुतिन के पास 'पुतिन का कंट्री कॉटेज' एक शानदार हवेली है, जो काला सागर के नजदीक है।

    (फोटो सोर्स:  एलेक्सी नेवलनी यूट्यूब चैनल)

    कुछ दिनों पहले इस महल की जानकारी रूस के विपक्ष के नेता एलेक्सी नेवलनी ने दुनिया से साझा की थी। जानकारी के मुताबिक, उनके पास लगभग 800 स्क्वायर फीट लंबा अपार्टमेंट भी है।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हवेली में एक संगमरमर का स्विमिंग पूल, एक एम्फीथिएटर, एक शानदार आइस हॉकी रिंक, एक वेगास शैली का कसीनो और एक नाइट क्लब भी है।

    जिम, सैलून और मूवी थि‍एटर; सब कुछ है पुतिन की 'Ghost' ट्रेन में

    पिछले साल राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 22 कोच वाले एक आलीशान ट्रेन में सफर करते देखा गया। इस बुलेटप्रूफ ट्रेन की कई तस्वीरें डोजियर सेंटर, लंदन में मौजूद एक रूसी जांच ग्रुप ने दुनिया से साझा किया। इस ट्रेन के दरवाजे से लेकर खिड़कियां तक सभी बुलेटप्रूफ हैं। वहीं, ट्रेन में लाइफ सेविंग मेडिकल डिवाइस लगाए गए हैं। इस ट्रेन के अंदर एक शानदार अस्पताल भी मौजूद है।

    इस ट्रेन की भव्यता इस बात से इस बात से लगाई जा सकती है कि इस ट्रेन के कोच में मौजूद बाथरूम, जिम और सैलून को बनाने में 33 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

    यह भी पढ़ें: जिम, सैलून और मूवी थि‍एटर; सब कुछ है पुतिन की इस आलीशान 'Ghost' ट्रेन में, देखें तस्वीरें

    बेशकीमती घड़ियों के शौकीन हैं पुतिन

    'फॉर्च्यून' की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन के पास 19 से ज्यादा घर, 700 कारें, 58 विमान, एक  'द फ्लाइंग क्रेमलिन' नामक हेलीकॉप्टर है। बताया जाता है कि राष्ट्रपति पुतिन घड़ियों के काफी शौकीन हैं। उनके पास कई लग्जरी घड़ियां हैं। उनके पास 60,000 डॉलर से लेकर 5,00,000 डॉलर की कीमत की घड़ियां हैं।

    यह भी पढ़ें: Putin Letter to PM Modi: पुतिन ने पीएम मोदी को नए साल को लेकर भेजा बधाई संदेश, पढ़ें क्या कहा खास

    comedy show banner
    comedy show banner