Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीके त्रिपाठी बनाए गए रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ, जानिए और किन महत्वपूर्ण पदों पर कर चुके हैं काम

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Fri, 31 Dec 2021 09:58 PM (IST)

    उत्तर-पूर्व रेलवे के एक आधिकारिक बयान के अनुसार त्रिपाठी ने रुड़की से बीटेक (इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग) किया। 1983 में इंडियन रेलवे सर्विस आफ इलेक्टि्रकल इंजीनियर्स (आइआरएसईई) के माध्यम से वह रेलवे में शामिल हुए। उनकी पहली पोस्टिंग उत्तर रेलवे में सहायक विद्युत अभियंता के रूप में थी।

    Hero Image
    इस समय उत्तर-पूर्व रेलवे में महाप्रबंधक के पद पर तैनात हैं त्रिपाठी (फोटो सोर्स: एएनआइ)

    नई दिल्ली, एएनआइ। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने विनय कुमार त्रिपाठी की रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। त्रिपाठी इस समय उत्तर-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हैं। उत्तर-पूर्व रेलवे के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, त्रिपाठी ने रुड़की से बीटेक (इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग) किया। 1983 में इंडियन रेलवे सर्विस आफ इलेक्टि्रकल इंजीनियर्स (आइआरएसईई) के माध्यम से वह रेलवे में शामिल हुए। उनकी पहली पोस्टिंग उत्तर रेलवे में सहायक विद्युत अभियंता के रूप में थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीके त्रिपाठी ने इन महत्वपूर्ण पदों पर किया है काम

    अपने प्रभावशाली करियर में त्रिपाठी ने उत्तरी, मध्य और पश्चिम रेलवे में विद्युत विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है। इसके साथ-साथ उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर-मध्य रेलवे, प्रयागराज और मुख्य विद्युत लोकोमोटिव इंजीनियर, अतिरिक्त महाप्रबंधक, पश्चिम रेलवे के कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है। वह रेलवे बोर्ड में अतिरिक्त सदस्य भी रहे हैं। उन्होंने स्विट्जरलैंड और अमेरिका में उच्च प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है।

    कुशल मार्गदर्शन में उत्तर-पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड की जीती दो शील्ड

    त्रिपाठी ने अत्याधुनिक तीन चरण वाले इंजनों को शुरू करने और उनके स्वदेशीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जो अब भारतीय रेलवे के लिए बहुत उपयोगी है। उनके कुशल मार्गदर्शन में उत्तर-पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड की दो शील्ड जीती। इनमें से एक बिक्री प्रबंधन में और दूसरी रनिंग रूम श्रेणी में है। त्रिपाठी को रेलवे प्रबंधन और प्रशासन का व्यापक अनुभव है। वह रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच समान रूप से लोकप्रिय हैं।

    गौरतलब है कि विनय कुमार त्रिपाठी ने पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक के रूप में 27 अक्टूबर, 2020 को पदभार ग्रहण क‍िया। महाप्रबंधक पद संभालने से पहले वह रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में अपर सदस्य/संकर्षण के पद पर कार्यरत भी रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, महाराष्ट्र और दिल्ली में आए रिकार्ड नए मामले, ओमिक्रोन की कुल संख्या हुई 1300 के पार