Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VizagGasLeak: मरीजों की मदद के लिए सामने आई नौसेना, पोर्टेबल मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनिफोल्ड सेट दिए

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Thu, 07 May 2020 03:34 PM (IST)

    विशाखापत्तनम गैस रिसाव हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को राहत देने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने एक करोड़ रुपये की स ...और पढ़ें

    Hero Image
    VizagGasLeak: मरीजों की मदद के लिए सामने आई नौसेना, पोर्टेबल मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनिफोल्ड सेट दिए

    विशाखापत्तनम, एएनआइ।  विशाखापत्तनम गैस लीक हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों की मदद के लिए नौसेना आगे आई है। भारतीय नौसेना ने जानकारी दी कि विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज अस्पताल को 5 और पोर्टेबल मल्टी-फीड ऑक्सीजन मैनिफोल्ड सेट प्रदान किए गए। नेवल डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम से तकनीकी दल आज सुबह बड़ी संख्या में रोगियों को ऑक्सीजन प्रदान करने के लिए और सहायता करने के लिए अस्पताल में मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौसेना के मुताबिक पोर्टेबल मल्टीफ़ेड ऑक्सीजन मैनिफोल्ड सिस्टम को COVID-19 महामारी के लिए छह रोगियों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए एक जंबो आकार ऑक्सीजन बोतल को सक्षम करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। COVID नामित अस्पतालों में उपयोग के लिए जिला प्रशासन को 25 ऐसे सेट प्रदान किए गए थे।

    आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फैक्ट्री में आज सुबह गैस रिसाव होने से एक बड़ा हादसा हो गया। गैस लीक होने की घटना में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। विशाखापट्टनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में एक फैक्ट्री में गैस रिसाव की यह घटना सामने आई। आरआर वेंकटपुरम गांव की एलजी पॉलिमर उद्योग में स्टाइरीन(Styrene) गैस रिसाव से हुए हादसे में एक बच्चे सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे के बाद 1000 लोगों से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    समाचार एजेंसी पीटीआइ ने जानकारी दी है कि विशाखापत्तनम गैस रिसाव हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को राहत देने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने एक करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की। इसके अलावा हादसे में घायलों को नकद सहायता दी जाएगी। सुबह प्रधानमंत्री द्वारा भी इसे लेकर बैठक की गई थी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में मौजूद थे।

    राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने विशाखापट्टनम गैस लीक घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि विशाखापट्टनम के पास एक संयंत्र में गैस रिसाव की खबर से दुखी हैं, जिसने कई लोगों की जान ले ली। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं घायलों के ठीक होने और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।