Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वास न्यूज ने 11वें ग्लोबल फैक्ट-चेकिंग वार्षिक शिखर सम्मेलन 'ग्लोबलफैक्ट' में लिया हिस्सा, मंच पर जुटे दुनिया भर के फैक्ट चेकर्स और पत्रकार

    जागरण न्यू मीडिया के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित और प्रतिष्ठित फैक्ट चेकिंग विंग विश्वासन्यूज डॉट कॉम ने अंतरराष्ट्रीय फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) के 11वें ग्लोबल फैक्ट चेकिंग एनुअल समिट में भाग लिया। इस वर्ष आईएफसीएन के द्वारा वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन सारायेवो बोस्निया और हर्जेगोविना में किया गया। इस समिट का उद्देश्य दुनिया भर के फैक्ट चेकर्स जर्नलिस्ट और प्रोफेशनल्स को एक मंच पर लाना है।

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Mon, 01 Jul 2024 08:58 PM (IST)
    Hero Image
    'विश्वासन्यूज डॉट कॉम' ने अंतरराष्ट्रीय फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) के 11वें 'ग्लोबल फैक्ट चेकिंग एनुअल समिट' में भाग लिया।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। जागरण न्यू मीडिया के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित और प्रतिष्ठित फैक्ट चेकिंग विंग 'विश्वासन्यूज डॉट कॉम' ने अंतरराष्ट्रीय फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) के 11वें 'ग्लोबल फैक्ट चेकिंग एनुअल समिट' में भाग लिया। इस वर्ष आईएफसीएन के द्वारा वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन सारायेवो, बोस्निया और हर्जेगोविना में किया गया। इस समिट का उद्देश्य दुनिया भर के फैक्ट चेकर्स, जर्नलिस्ट और प्रोफेशनल्स को एक मंच पर लाना है, जिससे कि सहभागिता, नवाचार और रणनीति बनाकर फर्जी खबरों से लड़ा जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएफसीएन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 11वें वार्षिक ग्लोबल फैक्ट सम्मेलन में 80 देशों के 127 फैक्ट चेकिंग ऑर्गनाइजेशन ने ‘सारायेवो स्टेटमेंट’ जारी करने के लिए बैठक की, जिसमें अभिव्यक्ति की आजादी और सूचना तक आम लोगों की पहुंच के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया। इस ग्लोबल समिट में जागरण न्यू मीडिया (जेएनएम) का प्रतिनिधित्व विश्वास न्यूज कर रहा है। जेएनएम ग्लोबल लेवल पर इस तरह के आयोजनों को सपोर्ट करता है जिससे कि विश्वभर में मीडिया लिटरेसी और फर्जी सूचनाओं के खिलाफ लड़ाई में मदद मिले। जेएनएम का उद्देश्य है कि आम जनता को हर हालत में सटीक जानकारी मिले।

    जेएनएम के एडिटर इन चीफ राजेश उपाध्याय ने दुनिया भर में फैक्ट चेकिंग के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "फैक्ट चेकिंग की भूमिका इससे पहले कभी इतनी महत्वपूर्ण नहीं रही है। अभी के समय में फर्जी खबरें तेजी से फैल सकती है और आम लोगों को प्रभावित कर सकती है। विश्वास न्यूज में हम इस भूमिका को समझते हैं और पूरी जिम्मेदारी के साथ भारत जैसे विविधतापूर्ण डिजिटल यूजर बेस और बहुभाषी व सांस्कृतिक देश में अपनी जिम्मेदारी को निभाते हैं।

    उन्होंने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस में हमारा छठा साल है। इस कार्यक्रम में भाग लेना हमारी फैक्ट चेकिंग के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा उद्देश्य अपनी फैक्ट चेकिंग क्षमताओं को बढ़ाना, इंटरनेशनल बेस्ट प्रैक्टिस से सीखना और फर्जी खबरों से लड़ाई के लिए वैश्विक भागीदारी को मजबूत करना है। ऐसे ग्लोबल प्लेटफॉर्म के जरिए हम विश्वसनीय सूचना के जरिए लोगों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

    तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान, जेएनएम के सीईओ और मिसइन्फॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (एमसीए) के अध्यक्ष और आईएफसीएन बोर्ड के सदस्य भरत गुप्ता ने "रीजनल नेटवर्क: अनुभव और चुनौतियां" पर अपने विचार रखें। उन्होंने भारत के हालिया आम चुनाव के दौरान सहभागी प्रोजेक्ट्स की सफलता के बारे में बताया, जिसमें इलेक्शन फैक्ट चेकिंग के लिए सामूहिक प्रोजेक्ट 'शक्ति' और डीपफेक एनालिसिस यूनिट (डीएयू) शामिल हैं।

    उन्होंने रीजनल नेटवर्क्स और दुनिया भर की बेस्ट प्रैक्टिस की सहभागिता की भूमिका पर जोर दिया जो कि भारत के विविधतापूर्ण फैक्ट चेकिंग इकोसिस्टम, लीगल फ्रेमवर्क और पैदा होने वाली आवश्यकताओं के हिसाब से हों। यहां ध्यान देने वाली बात है कि मेटा के द्वारा सपोर्ट किए गए मिसइन्फॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस के डीपफेक एनालिसिस यूनिट को 28 जून 2024 को ग्लोबलफैक्ट अवार्ड्स में मोस्ट इनोवेटिव कोलैबोरेशन को दिया गया।

    जेएनएम के एग्जीक्यूटिव एडिटर जतिन गांधी ने "भारतीय चुनावों से प्राप्त निष्कर्ष" पर एक सत्र का कुशलतापूर्वक संचालन किया, जिसमें एमसीए के सहयोगात्मक प्रयासों पर प्रकाश डाला गया तथा जहां पर सफलता के लिए प्रतिस्पर्धा की बजाय एकता के महत्व पर जोर दिया गया।

    विश्वास न्यूज की डिप्टी एडिटर देविका मेहता ने 'रीजनल फोकस एंड मीडिया लिटरेसी' सेशन में अपनी बात रखी। उन्होंने इस दौरान विश्वास न्यूज के 'सच के साथी सीनियर्स' प्रोजेक्ट का सभी को परिचय कराया। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य भारत में सीनियर सिटिजन्स की मीडिया लिटरेसी को बढ़ाकर उनको मजबूत करना था। इस समिट में जेएनएम के एडिटर इन चीफ राजेश उपाध्याय, सीओओ गौरव अरोड़ा और डिप्टी एडिटर पल्लवी मिश्रा शामिल थे।

    जेएनएम की फैक्ट चेकिंग विंग विश्वासन्यूज डॉट कॉम ने पाठकों को तथ्यात्मक और विश्वसनीय जानकारी से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विश्वास न्यूज ने अपने प्रमुख और पुरस्कार विजेता मीडिया साक्षरता और जागरूकता कार्यक्रम, सच के साथी: सीनियर्स के सातवें संस्करण का कई भारतीय भाषाओं में आयोजन किया और पाठ्यक्रम में डीपफेक के बारे में साक्षरता को जोड़ा।

    विश्वास न्यूज की उपलब्धियां:

    विश्वास न्यूज ने इस साल फैक्ट चेकिंग के साथ-साथ मीडिया और डिजिटल लिटरेसी ऑपरेशंस का विस्तार करने के लिए मेटा, गूगल न्यूज इनिशिएटिव, आईएफसीएन, एमआईसीए अहमदाबाद और आईआईटी खड़गपुर के साथ काम किया। विश्वास न्यूज ने एआई लिटरेसी वीडियो (ब्रिजिंग द गैप सीरीज) और मीडिया लिटरेसी वीडियो सीरीज पेश की, जिसने एएफएक्यूएस मीडिया ब्रांड अवॉर्ड्स में जीत हासिल की।

    भारत में फैक्ट चेकर्स को सशक्त बनाने के लिए विश्वास न्यूज ने पुरस्कार विजेता लेखक और पत्रकार क्रेग सिल्वरमैन द्वारा दक्षिण एशियाई फैक्ट चेकर्स के लिए "टूल्स रिव्यू 2023" पर एक फैक्ट चेकिंग वर्कशॉप की मेजबानी की। इसके अतिरिक्त, 2024 के भारतीय आम चुनावों से पहले प्रोजेक्ट शक्ति को लॉन्च करने के लिए गूगल न्यूज इनिशिएटिव और अन्य प्रमुख फैक्ट चेकिंग भागीदारों के साथ हाल ही में सहयोग ने चुनावों के दौरान भारतीय मतदाताओं को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी के साथ सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

    विश्वास न्यूज के बारे में:

    विश्‍वास न्‍यूज एक फैक्‍ट चेक और वेरिफिकेशन वेबसाइट है, जो अंग्रेजी, हिन्‍दी और 10 दूसरी भारतीय भाषाओं में फेक न्‍यूज और गलत सूचनाओं का पर्दाफाश करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (आईएफसीएन) द्वारा प्रमाणित, विश्‍वास न्‍यूज एमएमआई ऑनलाइन लिमिटेड का एक हिस्सा है, जो भारत के आम आदमी को तथ्यात्मक और विश्वसनीय जानकारी के साथ सशक्त बनाने के उद्देश्य से काम करता है। साथ में असली और फर्जी सूचनाओं के बीच अंतर बताने के लिए जागरूक करता है।

    जागरण न्यू मीडिया के बारे में:

    जागरण न्यू मीडिया की पहुंच 97.5 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं (*कॉमस्कोर एमएमएक्स मल्टी-प्लेटफॉर्म; मार्च 2024) तक है और इसने भारत में टॉप समाचार और सूचना प्रकाशकों के बीच अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। कंपनी मल्टीमीडिया कॉन्टेंट प्रकाशित करती है, जिसमें एक दिन में 7,000 से अधिक कहानियां और 40 वीडियो शामिल होते हैं। जेएनएम फैक्चुअल और विश्वसनीय कॉन्टेंट तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है जो नए भारत को एक समावेशी और प्रगतिशील समाज के लिए ज्ञान, सूचना और आवाज के साथ सशक्त बनाता है।

    कंपनी के पास राष्ट्रीय और हाइपरलोकल समाचारों को कवर करने वाली समर्पित वेबसाइट्स हैं, जिनमें www.jagran.com, www.naidunia.com, www.inextlive.com, www.punjabijagran.com, www.gujaratijagran.com और english.jagran.com शामिल हैं। 3 भाषाओं में एक अग्रणी स्वास्थ्य वेबसाइट, www.onlymyhealth.com; महिला फोकस पोर्टल, www.herzindagi.com, 3 भाषाओं में और शिक्षा के लिए एक केंद्रित वेबसाइट, www.jagranjosh.com है। 12 भाषाओं में एक अग्रणी फैक्ट-चेक वेबसाइट, www.vishvasnews.com और एक इन-हाउस प्रोडक्शन हाउस, rocketshipfilms भी इस पेशकश में योगदान देता है।